नवरात्रि: इन 9 दिनों में न करें ये काम

Published : Sep 26, 2019, 12:17 PM IST
नवरात्रि:  इन 9 दिनों में न करें ये काम

सार

इस बार नवरात्रि का प्रारंभ 29 सितंबर, रविवार से हो रहा है।

उज्जैन. नवरात्र देवी की पूजा-अर्चना करने का सबसे शुभ और खास समय माना जाता है। इस नौ दिनों में हर कोई देवी की आराधना करता है और उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करता है, लेकिन कई लोग अनजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते है, जिनसे देवी रूठ जाती हैं। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1. नवरात्रि में 9 दिनों में बाल (दाढ़ी-कटिंग) नहीं कटवाने चाहिए। हालांकि इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है।
2. नवरात्रि के नौ दिनों में नाखून भी नहीं काटने चाहिए।
3. अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं या अखंड ज्योति‍ जला रहे हैं तो 9 दिनों तक घर खाली छोड़कर नहीं जाएं।
4. नवरात्र के दौरान मांसाहार यानी नॉनवेज न खाएं। भोजन में प्याज, लहसुन का उपयोग भी न करें।
5. अगर आप नवरात्रि का व्रत रखते हैं तो चमड़े की चीजों जैसे- बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग आदि का उपयोग न करें।
6. नवरात्र के दौरान शारीरिक संबंध न बनाएं, पत्नी से दूरी बनाएं रखें।
7. नवरात्र में किसी कन्या या महिला का अपमान न करें। किसी के बारे में बुरे विचार भी मन में न लाएं।

PREV

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?
Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर कैसे करें महाकाल भस्म आरती की बुकिंग? यहां जानें