हरियाणा के पिंजौर में है 8वीं शताब्दी का भीमा देवी मंदिर, पांडवों से भी है इस शहर का संबंध

इन दिनों गुप्त नवरात्रि चल रही है। इस दौरान देश के प्रमुख देवी मंदिरों में विशेष पूजा व धार्मिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है।

उज्जैन. हमारे देश में देवी के अनेक प्राचीन मंदिर हैं, ऐसा ही एक मंदिर हरियाणा के पंचकुला जिले में स्थित है। इसे भीमा देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर की वास्तुशैली बेहद प्राचीन है। भीमा देवी मां दुर्गा का ही एक रूप है। पुरातत्वविदों के अनुसार ये मंदिर 8वीं शताब्दी का है। इस मंदिर को गुर्जर प्रतिहार के शासनकाल के दौरान बनाया गया था।

खुदाई में निकला है ये मंदिर
भीमा देवी मंदिर संरक्षित स्मारक में शामिल है। इस मंदिर का पता 1974 में उस वक्त चला जब पुरातत्व विभाग ने यहां खुदाई की। खुदाई में मंदिर परिसर में लगभग 100 प्राचीन मूर्तियां मिली। मंदिर की वास्तु शैली, समकालीन खजुराहो और भुवनेश्वर मंदिरों में दिखने वाली शैली की तरह है।

Latest Videos

प्रसिद्ध है पिंजौर गार्डन
भीमा देवी मंदिर परिसर में ही पिंजौर गार्डन है। गार्डन को औरंगजेब के सौतेले भाई ने बनवाया था। कहा जाता है कि इस गार्डन को औरंगजेब के सौतेले भाई ने हिंदू मंदिरों को तोड़ने से बचाने के लिए बनवाया था।

पांडवों से है संबंध
हरियाणा के जिस पिंजौर शहर में यह मंदिर स्थापित है उसका पौराणिक संबंध पांडवों से है। कहा जाता है कि पांडव अपने वनवास के दौरान पिंजौर में भी रहे थे। यही उन्होंने मां काली की पूजा और यज्ञ किया था। भीमा देवी के बारे में कहा जाता है कि वो ऋषियों की रक्षा करने के लिए प्रकट हुई थी।

गुप्त नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें

गुप्त नवरात्रि: खुदाई में निकला था ये देवी मंदिर, तंत्र सिद्धि पाने यहां दूर-दूर से आते हैं तांत्रिक

11 से 18 जुलाई तक रहेगी गुप्त नवरात्रि, तंत्र सिद्धि पाने के लिए की जाएगी 10 महाविद्याओं की पूजा

11 जुलाई को 2 शुभ योगों में होगी गुप्त नवरात्रि की शुरूआत, तंत्र सिद्धि के लिए खास ये है पर्व

गुप्त नवरात्रि: ग्रहों के अशुभ फल से बचने के लिए पूजा में देवी को चढ़ाएं राशि अनुसार फूल

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December