Dreams: सपने में दिखे भूचाल तो सकता है संकट, खाली थाली दिखे तो मिल सकती है सफलता

Published : Aug 19, 2021, 11:05 AM ISTUpdated : Aug 19, 2021, 12:39 PM IST
Dreams: सपने में दिखे भूचाल तो सकता है संकट, खाली थाली दिखे तो मिल सकती है सफलता

सार

भले ही सपनों का हकीकत की दुनिया से कोई लेना-देना न हो, लेकिन फिर भी वे हमारे जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित जरूर करते हैं। ज्योतिष की ही एक विधा है स्वप्न शास्त्र। आज हम आपको भ और थ अक्षर से शुरू होने वाले सपने तथा उनके फलों के बारे में बता रहे हैं…

उज्जैन. भारतीय समाज में शकुन-अपशकुन (Shakun-apshakun) को लेकर कई मान्यताएं हैं। सपने भी इन्हीं में से एक है। सपने हमारे जीवन का एक हिस्सा है। भले ही सपनों का हकीकत की दुनिया से कोई लेना-देना न हो, लेकिन फिर भी वे हमारे जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित जरूर करते हैं। ज्योतिष की ही एक विधा है स्वप्न शास्त्र। इसके अंतर्गत सपनों तथा उनके फलों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। इसमें सपनों के बारे में काफी जानकारी दी गई है। आज हम आपको भ और थ अक्षर से शुरू होने वाले सपने तथा उनके फलों के बारे में बता रहे हैं…

भ अक्षर से शुरू होने वाले सपने
भूचाल देखना – तबाही आये , जनता पर संकट पढ़े
भण्डार देखना – काफी धन लाभ हो
भट्ठा देखना – भूमि तथा भवन में वृद्धि हो
भभूत लगाना – शीघ्र विवाह हो तथा गृहस्थी का सुख मिले
भाई देखना – भाई की आयु वृद्धि हो तथा ,रोग दूर हो
भाभी देखना – स्वयं को कष्ट मिले , भतीजा जन्मे
भागते देखना – कष्ट मिटे , अच्छा समय आने वाला है
भंग का नशा करना – अपमानित होना पढ़े
भांड देखना -लडाई झगडा अथवा वाद विवाद में फँसना पड़े
भाला लेकर चलना – शत्रु पर विजय हो
भाला मारना – अपमानित होना पढ़े
भाले के खेल का प्रदर्शन करना – संकट या दुर्घटना आये
भीड़ का छठा देखना – काफी लाभ मिले
भीड़ का काटना – दुःख आये
भिन्डी देखना – सुखो में वृद्धि हो , आलस्य बढे
भिखारी देखना – कार्य के अच्छे परिणाम मिले
भीगते देखना – सुख समृद्धि में वृद्धि हो
भीख मांगना या देना – पारिवारिक सुख – संपत्ति तथा समृद्धि बढे
भीड़ देखना या उसमे चलना – कार्य अधूरा हो
भीड़ को उग्र रूप में देखना – कार्य में सफलता मिले
भूसा देखना – पशुओं से लाभ मिले
भूमिगत स्वयं को देखना – भयंकर बीमारी आये या विपत्ति बढे
भेड़िया देखना – विश्वाश घात हो खतरे की सूचना
भेड़ अकेली देखना – अशुभ हो
भेड़ों को समूह देखना – लाभ हो
भैंसा देखना – संघर्ष करने से सफलता मिलेगी
भैंस देखना – अच्छा भोजन मिले

थ अक्षर से शुरू होने वाले सपने
थप्पर खाना – कार्य में सफलता
थप्पर मारना – झगडे में फँसना
थक जाना – कार्य में सफलता मिले
थर थर कंपना -मान सम्मान बढे
थाली भरी देखना – अशुभ
थाली खाली देखना – सफलता मिले
थूकना – मान सम्मान बढे
थैली भरी देखना – जमीन जायदाद में वृद्धि
थैली खाली देखना – जमीन जायदाद में झगडा हो

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

Dreams: सपने में दिखे बरसात तो बढ़ती है खुशहाली, बाल गिरते देखें तो हो सकती है धन की कमी

सपने में धनुष दिखे तो सभी कामों मिलती है सफलता, फूल दिखे तो लाइफ में मिलती हैं खुशियां

Astrology: सपने में दिखे परी तो ये है सफलता मिलने के संकेत, पहाड़ दिखे तो मिलती है दुश्मनों पर जीत

Astrology: सपने में नरक दिखे तो बढ़ सकती हैं आपकी परेशानियां, ये हैं न अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनके फल

Dreams: सपने में बंद दरवाजा दिखे तो बढ़ सकती हैं परेशानियां, दही दिखे तो हो सकता है धन लाभ

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 6 दिसंबर 2025: बुध बदलेगा राशि, कब से कब तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त? जानें डिटेल
घर में हो तुलसी का पौधा तो न करें ये 5 गलतियां, वरना पछताएंगे