Life Management: किसान दुकानदार को रोज मक्खन बेचता था, एक दिन दुकानदार ने तौला तो वजन कम निकला…फिर क्या हुआ?

जब भी किसी व्यक्ति के साथ कुछ बुरा होता है तो वो सबसे एक ही बात बोलता है कि उसने कभी किसी का बुरा नहीं किया तो उसके साथ बुरा क्यों हो रहा है? हर व्यक्ति को ऐसा ही लगता है जबकि ऐसा होता नहीं है।

उज्जैन. दुनिया में कोई ऐसा इंसान नहीं है जिसमें कभी कुछ बुरा नहीं किया हो। यानी उसके द्वारा किए गए बुरे कर्म ही उसके सामने आते हैं। इसे कहते हैं जैसी करनी-वैसी भरनी। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है जैसा हम दूसरों के साथ करेंगे, वैसा ही फल हमें भी प्राप्त होंगे। इसलिए दूसरों के साथ कभी गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए।

लाइफ मैनेजमेंट की ये खबरें भी पढ़ें- Life Management:कार वाले की गलती से एक्सीडेंट होते हुए बचा, ऑटो वाले ने उसे कुछ नहीं कहा, यात्री को बताई वजह?


दुकानदार को हुआ अपनी गलती का अहसास
किसी गांव में एक किसान रहता था। वह खेती के साथ ही मक्खन बेचने का काम भी करता था। किसान रोज शहर के बाजार में मक्खन बेचने जाता था। एक व्यापारी को उसका मक्खन बहुत अच्छा लगा तो उसने रोज एक किलो मक्खन देने के लिए कहा। किसान खुश हो गया, क्योंकि उसका एक किलो मक्खन अब बिना किसी परेशानी के रोज बिक जाएगा। 
किसान ने उसी दुकान से थोड़ा सामान और एक किलो गुड़ खरीदा। सामान लेकर किसान अपने घर चला गया। इसके बाद अगले दिन से किसान ने व्यापारी को एक किलो मक्खन पहुंचाना शुरू कर दिया। कई दिनों तक ऐसा ही चलता रहा। एक दिन दुकानदार ने किसान का दिया हुआ मक्खन तोला तो वह 900 ग्राम था। दुकानदार को बहुत गुस्सा आया। 
उसने सोचा कि ये किसान मुझे धोखा दे रहा है, पैसा एक किलो मक्खन का लेता है और देता सिर्फ 900 ग्राम है। अगले दिन जब किसान मक्खन लेकर आया तो दुकानदार उसके सामने मक्खन तोला तो वह 900 ग्राम ही था। अब दुकानदार चिल्लाने लगा कि तू मुझे धोखा दे रहा है। 
किसान ने कहा कि “भाई साहब मेरे पास तो तोलने के लिए बाट ही नहीं है। आपके यहां से एक किलो गुड़ खरीदा था, उसी को बाट बनाकर मैं रोज मक्खन तोलकर लाता हूं।” 
ये बात सुनते ही दुकानदार शर्मिंदा हो गया, क्योंकि गलत काम तो वह खुद कर रहा था। उसे समझ आ गया कि हम जैसा करते हैं, उसका फल वैसा ही मिलता है।

लाइफ मैनेजमेंट की ये खबरें भी पढ़ें-  Life Management: राजा को जंगल में प्यास लगी, लेकिन एक अंधे ने सैनिक को पानी देने से इंकार कर दिया…जानिए क्यों?

लाइफ मैनेजमेंट
अगर हम गलत काम करेंगे तो इसका फल हमें जरूर मिलेगा। इसीलिए कहते हैं जैसी करनी, वैसी भरनी। इसीलिए हमें गलत कामों से बचना चाहिए, क्योंकि एक दिन हमें हमारे कर्मों का फल जरूर मिलता है। अच्छे काम करेंगे तो अच्छा फल मिलेगा। 

ये खबरें भी पढ़ें...

Life Management: घर को जलता देख पिता घबरा गए, तभी बेटे ने आकर ऐसी बात कही कि उनकी चिंता दूर हो गई

Life Management: राजा ने बच्ची को भोजन दिया, उसमें एक रत्न भी था, बच्ची की मां ने उसे देखा तो क्या किया?

Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट