Life Management: संत ने एक आदमी को बड़ा पत्थर उठाकर चलने को कहा…जब उसके हाथ दुखने लगे तो संत ने क्या किया?

समस्या हर व्यक्ति के जीवन में आती है। कुछ लोग उसे सकारात्मक रूप से लेते हैं और जल्दी ही उसका निराकरण भी करते हैं, जबकि कुछ लोग उस समस्या के निराकरण के बारे में सोचने की जगह तनावग्रस्त हो जाते हैं।

उज्जैन. दुनिया में ऐसी कोई परेशानी नहीं है जिसका कोई हल न हो। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचे और आगे बढ़ते रहें। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है तनाव लेने से परेशानी दूर नहीं होती बल्कि उसके निराकरण के बारे में सकारात्मक सोच हमें रखनी चाहिए।

जब संत ने दुखी व्यक्ति को थमाया पत्थर
किसी गांव में एक व्यक्ति रहता था। उसे लगता था कि दुनिया में सबसे ज्यादा दुखी वही है। इस कारण वह निराश रहने लगा। एक दिन उसके गांव में एक संत आए। वह व्यक्ति संत से मिलने पहुंचा और बोला कि “महाराज मैं बहुत दुखी हूं, जीवन में हमेशा खुश रहने का राज क्या है, कृपया मुझे ये राज बताएं।”
संत ने उससे कहा कि “ठीक है, मैं तुम्हें ये राज बता दूंगा, लेकिन पहले तुम्हें मेरे साथ जंगल में चलना होगा।” 
जब संत वो व्यक्ति जंगल में गए तो संत ने एक बड़ा पत्थर उठाया और उस व्यक्ति को पकड़ा दिया। संत ने उससे कहा कि ये पत्थर लेकर मेरे साथ चलो।
बड़ा पत्थर उठाकर व्यक्ति संत के साथ चलने लगा। कुछ ही देर में पत्थर के वजन से व्यक्ति का हाथ दर्द करने लगा, लेकिन वह कुछ बोला नहीं और साथ चलते रहा। 
कुछ दूर चलने के बाद उसने संत से कहा कि “महाराज अब मैं ये पत्थर उठाकर आगे नहीं चल सकता हूं, मेरे हाथ दर्द कर रहे हैं।” 
संत ने कहा कि “ठीक ये पत्थर यहीं रख दो।”
पत्थर रखते ही व्यक्ति को राहत मिल गई। संत बोले कि “बस यही है खुश रहने का राज। जिस तरह तुम एक पत्थर को उठाकर ज्यादा दूर तक नहीं चल सके, ठीक उसी प्रकार तुम अपने दुखों के बोझ को उठाकर तुम खुश नहीं रह सकते हो।” 
व्यक्ति को ये बात समझ आ गई, उसने संत को प्रणाम किया और दुखों को छोड़कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

लाइफ मैनेजमेंट
हमेशा खुश रहना चाहते हैं तो हमें अपने दुखों को, दुख देने वाली बातों को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। अगर बीते समय की बुरी बातों को याद करते रहेंगे तो हम कभी खुश नहीं रह सकते हैं।
 

Latest Videos

ये खबरें भी पढ़ें...
 

Life Management: एक सज्जन डिप्रेशन में थे, काउंसलर ने उन्हें पुराने दोस्तों से मिलने को कहा…इसके बाद क्या हुआ?
 

Life Management: सेठ ने प्रश्न पूछा तो संत ने कहा “मैं तुम्हें जवाब देने नहीं आया”…सुनकर सेठ को आ गया गुस्सा

Life Management: किसान ने लड़के को काम पर रखा, लड़के ने कहा “जब तेज हवा चलेगी, तब मैं सोऊंगा”…क्या था इसका मतलब?

Life Management: भगवान ने किसान की इच्छा पूरी की, फसल भी अच्छी हुई, लेकिन बालियों में दाने नहीं थे, ऐसा क्यों

Life Management: कुम्हार का पत्थर व्यापारी ने खरीद लिया, कंजूस जौहरी ने उसे परखा, लेकिन खरीदा नहीं…जानिए क्यों

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग