Life Management:ससुर ने दही मांगा तो बहू ने मना कर दिया, ये बात बेटे को सही नहीं लगी…फिर क्या हुआ?

बदलते समय के लिए रिश्तों की अहमियत भी कम होती जा रही है। पहले के समय में जहां घर के बुजुर्गों को मान-सम्मान दिया जाता था, वहीं अब उनके साथ ठीक से बात तक नहीं की जाती बल्कि छोटी-छोटी बातों पर अपमानित जरुर किया जाता है।

उज्जैन. हम ये भूल जाते हैं कि कुछ समय बाद हम भी बूढ़ें होंगे और उस समय हमारे साथ भी ऐसा सलूक किया जाएगा तो हम पर क्या बीतेगी। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है परिवार के बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं, इनका मान-सम्मान करना चाहिए, न कि छोटी-छोटी बातों पर अपमान।

ये भी पढ़ें- Life Management:कार वाले की गलती से एक्सीडेंट होते हुए बचा, ऑटो वाले ने उसे कुछ नहीं कहा, यात्री को बताई वजह?

जब बहू को पता चली एक कटोरी दही की कीमत
एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने बेटे के साथ रहते थे। पत्नी का स्वर्गवास कई साल पहले हो चुका था। बेटा अपने पिता द्वारा स्थापित कारोबार ठीक से चला रहा था। सबकुछ अच्छा चल रहा था। पिता ने एक अच्छा परिवार देखकर बेटे की शादी कर दी। बहू भी पढ़ी-लिखी थी। कारोबार की जिम्मेदारी बेटा और घर की जिम्मेदारी बहू के हाथ में थी। 
बेटे की शादी के लगभग एक साल बाद दोपहर में वृद्ध पिता खाना खा रहे थे, तभी पुत्र भी ऑफिस से आ गया और हाथ-मुंह धोकर खाना खाने की तैयारी करने लगा। उसने सुना कि पिताजी ने खाने के साथ दही माँगा। बहू ने जवाब दिया कि- आज घर में दही उपलब्ध नहीं है। खाना खाकर पिताजी अपने कमरे में आराम करने चले गए। 
बेटा जब अपनी पत्नी के साथ खाना खाने बेठा तो उसने देखा कि थाली में दही की कटोरी भी है। पुत्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और खाना खाकर ऑफिस चला गया। लगभग दस दिन बाद पुत्र ने अपने पिता से कहा कि “आज से मैं ऑफिस में एक मामूली कर्मचारी की तरह काम करूंगा और तय सैलरी लेकर अपना परिवार चलाऊंगा।” 
बेटे के मुंह से ऐसी बात सुनकर पिता एकदम सकते में आ गए। उन्होंने बेटे से इसका कारण पूछा। बेटे ने पिता की दही वाली बात बता दी। पिता ने बेटे को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बेटे ने कहा कि “आपकी बहू को भी एक कटोरी दही की कीमत पता होनी चाहिए। नहीं तो जीवन भर मैं ये बात मुझे दुखी करती रहेगी कि जिस पिता ने मुझे इस काबिल बनाया, उनके लिए मैं एक कटोरी दही का इंतजाम भी नहीं कर सका।” 
ससुर और पति की बात बहू ने सुन ली। उसे भी अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने अपने ससुर से माफी मांग ली।

ये भी पढ़ें-  Life Management: राजा को जंगल में प्यास लगी, लेकिन एक अंधे ने सैनिक को पानी देने से इंकार कर दिया…जानिए क्यों?

लाइफ मैनेजमेंट
माता-पिता हमारी परवरिश करते हैं और उम्मीद करते हैं कि बुढ़ापे में हम उनका ध्याल रखेंगे और उन्हें मान-सम्मान देंगे। लेकिन बदलते समय के साथ परिस्थितियां भी बदलती जा रही है। अब परिवार की वृद्ध लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता, साथ ही उन्हें अपमानित भी किया जाता है। ऐसा करने से पहले सोचिए आप जब बूढ़े होंगे तब आपके साथ क्या होगा?

 

Latest Videos

ये खबरें भी पढ़ें...

Life Management: घर को जलता देख पिता घबरा गए, तभी बेटे ने आकर ऐसी बात कही कि उनकी चिंता दूर हो गई

Life Management: राजा ने बच्ची को भोजन दिया, उसमें एक रत्न भी था, बच्ची की मां ने उसे देखा तो क्या किया?

Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान