Life Management: शिष्य गुरु के लिए पानी लाया, वो पानी कड़वा था, फिर भी गुरु ने उसकी प्रशंसा की…जानिए क्यों?

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अच्छाई में भी बुराई खोज लेते हैं। उनका ध्यान लोगों की अच्छाइयों से ज्यादा उनकी बुराइयों पर जाता है। जब कोई व्यक्ति अच्छा काम कर रहा होता है तो भी ऐसे लोग उसमें खराबी ढूंढ लेते हैं।

उज्जैन. जो लोग लगातार दूसरों की गलतियां ढूंढते रहते हैं, लोगों के बीच उनकी छबि नकारात्मक बन जाती है। हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि हमें बुराई में भी लोगों की अच्छा खोजनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें- Life Management: साधु ने बाजार में खजूर देखें, उसे खाने की इच्छा में रात भर सो नहीं पाया…अगले दिन उसने ये किया

जब कड़वे पानी को भी गुरु ने बताया मीठा
गर्मी के दिनों में एक शिष्य अपने गुरु से मिलने उनके आश्रम जा रहा था। रास्ते में उसे एक कुआं दिखाई दिया। शिष्य को प्यास लगी थी। शिष्य ने उस कुएं का पानी पीया। वो पानी बहुत ही मीठा और ठंडा था। शिष्य ने सोचा कि- क्यों न गुरुजी के लिए भी यह मीठा और ठंडा जल लेता चलूं।
ऐसा सोचकर उसने अपनी मशक (चमड़े से बना एक थैला, जिसमें पानी भरा जाता था) में उस कुएं का पानी भर लिया। जब वो शिष्य गुरु के आश्रम में पहुंचा तो उसने गुरुजी को पूरी बात बताई। गुरु ने भी शिष्य से मशक लेकर जल पिया और संतुष्टि महसूस की। 
गुरु ने शिष्य से कहा कि “वाकई ये जल तो गंगाजल के समान है।” 
शिष्य को खुशी हुई। गुरुजी से इस तरह की प्रशंसा सुनकर शिष्य आज्ञा लेकर पुनः अपने गांव चला गया। कुछ ही देर में आश्रम में रहने वाला एक दूसरा शिष्य गुरुजी के पास आया और उसने भी वह जल पीने की इच्छा जताई। 
गुरुजी ने मशक दूसरे शिष्य को दे दी। शिष्य ने जैसे ही पानी का एक घूंट पिया, बुरा सा मुंह बनाकर पानी थूक दिया। 
शिष्य बोला “गुरुजी इस पानी में तो कड़वापन है और न ही यह जल शीतल है। आपने बेकार ही उस शिष्य की इतनी प्रशंसा की।” 
गुरुजी ने कहा “बेटा, मिठास और शीतलता इस जल में नहीं है तो क्या हुआ। इसे लाने वाले के मन में तो है। जब उस शिष्य ने जल पिया होगा तो उसके मन में मेरे लिए प्रेम उमड़ा। यही बात महत्वपूर्ण है। मुझे भी इस मशक का जल तुम्हारी तरह ठीक नहीं लगा। लेकिन मैं यह कहकर उसका मन दुखी करना नहीं चाहता था। हो सकता है जब जल मशक में भरा गया, तब वह शीतल हो और मशक के साफ न होने पर यहां तक आते-आते यह जल वैसा नहीं रहा, पर इससे लाने वाले के मन का प्रेम तो कम नहीं होता है।”

ये भी पढ़ें- Life Management: महात्मा ध्यान में बैठने से पहले बिल्ली को बांध देते थे, एक दिन बिल्ली मर गई…फिर क्या हुआ?
 

लाइफ मैनेजमेंट
अगर कोई व्यक्ति आपके प्रति समर्पित है तो आपको भी उसका उत्तर प्रेम से ही देना चाहिए। दूसरों के मन को दुखी करने वाली बातों को टाला जा सकता है और हर बुराई में अच्छाई खोजी जा सकती है।

 

Latest Videos

ये खबरें भी पढ़ें...

Life Management: घर को जलता देख पिता घबरा गए, तभी बेटे ने आकर ऐसी बात कही कि उनकी चिंता दूर हो गई

Life Management: राजा ने बच्ची को भोजन दिया, उसमें एक रत्न भी था, बच्ची की मां ने उसे देखा तो क्या किया?

Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara