Life Management: चित्रकार की दुकान पर अजीब चित्र थे, पूछने पर बताया ‘ये अवसर के चित्र हैं’…क्या था इसका अर्थ?

अवसर यानी मौके हमेशा हमारे सामने से आते-जाते रहते हैं पर हम उसे पहचान नही पाते या पहचानने में देर कर देते है। और कई बार हम सिर्फ इसलिये चूक जाते हैं क्योकि हम बड़े अवसर की ताक में रहते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 8:02 AM IST

उज्जैन. कोई भी अवसर बड़ा या छोटा नही होता है। हमें हर अवसर का भरपूर उपयोग करना चाहिये। नहीं तो एक समय ऐसा भी आता है जब हम हाथ मलते रह जाते हैं। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है हाथ आए मौके को कभी गंवाना नहीं चाहिए बल्कि भुनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Life Management: महामारी से बचने सभी ने कुएं में दूध डाला, लेकिन दूसरे दिन उसमें सिर्फ पानी था…ऐसा क्यों हुआ?


कैसे पहचानें सही अवसर?
एक बार एक व्यक्ति चित्रों की दुकान पर गया। उसने वहाँ पर बहुत से अजीबों-गरीब चित्र देखे। उन चित्रों का मतलब उसे समझ नहीं आ रहा है। किसी चित्र में चेहरा पूरी तरह बालो से ढँका हुआ था तो किसी में पैरों में पंख थे। एक दूसरे चित्र मे सिर पीछे से गंजा था।
काफी देर तक जब उस व्यक्ति को उन चित्रों का मतलब समझ नहीं आया तो उसने दुकानदार से पूछा  “यह चित्र किसका है?”
दुकानदार ने कहा  “अवसर यानी मौके का।”
ग्राहक ने पूछा  “इसका चेहरा बालों से ढंका क्यों है?”
दुकानदार ने कहा “क्योंकि अक्सर जब अवसर आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नही है।”
ग्राहक ने पूछा “और इसके पैरों में पंख क्यो है?”
दुकानदार ने कहा  “वह इसलिये कि यह तुरंत वापस भाग जाता है, यदि इसका उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है।”
ग्राहक ने पूछा “और यह दूसरे चित्र मे पीछे से गंजा सिर किसका है?”
दुकानदार ने कहा “यह भी अवसर का है। यदि अवसर को सामने से ही बालों से पकड़ लेंगे तो वह आपका है। अगरआपने उसे थोड़ी देरी से पकड़ने की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर हाथ आयेगा और वो फिसलकर निकल जायेगा।” 
वह ग्राहक इन चित्रों का रहस्य जानकर हैरान था पर अब वह बात समझ चुका था ।

ये भी पढ़ें- Life Management:कार वाले की गलती से एक्सीडेंट होते हुए बचा, ऑटो वाले ने उसे कुछ नहीं कहा, यात्री को बताई वजह?

लाइफ मैनेजमेंट
आपने कई बार दूसरो को ये कहते हुए सुना होगा या खुद भी कहा होगा कि ‘हमे अवसर ही नही मिला’ लेकिन ये अपनी जिम्मेदारी से भागने और अपनी गलती को छुपाने का बस एक बहाना है। वास्तव में भगवान हमें कई अवसर देता है, हम ही उसे पहचान नहीं पाते या आलस्य के कारण छोड़ देते हैं। यही हमारी सबसे बड़ी भूल होती है।

 

ये खबरें भी पढ़ें...

Life Management: घर को जलता देख पिता घबरा गए, तभी बेटे ने आकर ऐसी बात कही कि उनकी चिंता दूर हो गई

Life Management: राजा ने बच्ची को भोजन दिया, उसमें एक रत्न भी था, बच्ची की मां ने उसे देखा तो क्या किया?

Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ

Share this article
click me!