कुछ लोग अपना लक्ष्य इतना बड़ा तय कर लेते हैं कि उसे पाने की आतुरता में कई गलतियां कर बैठते हैं। इस वजह से वे न तो लक्ष्य पा सकते हैं और न ही जीवन में आगे बढ़ जाते हैं। इस वजह से कई बार वो डिप्रेशन में भी चले जाते हैं।
उज्जैन. किसी भी बड़े लक्ष्य को पाने की शुरूआत हमेशा छोटे- छोटे संकल्पों को पूरा करने से ही होती है। तभी बड़े संकल्पों को पूरा करने का आत्मविश्वास जागृत होता है। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है छोटे-छोटे लक्ष्य प्राप्त कर ही बड़े लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है।
शिवाजी को बुढ़िया की सीख
बात उन दिनों की है, जब छत्रपति शिवाजी मुगलों के विरुद्ध छापा मार युद्ध लड़ रहे थे। एक दिन रात को वे थके-मांदे एक वनवासी बुढ़िया की झोंपड़ी में पहुंचे। उन्होंने कुछ खाने के लिए मांगा। बुढ़िया के घर में केवल चावल थे, सो उसने प्रेम पूर्वक भात पकाया और उसे ही परोस दिया।
शिवाजी बहुत भूखे थे, सो झट से भात खाने की आतुरता में उंगलियां जला बैठे। हाथ की जलन शांत करने के लिए फूंकने लगे। यह देख बुढ़िया ने उनके चेहरे की ओर गौर से देखा और बोली “सिपाही तेरी सूरत शिवाजी जैसी लगती है और साथ ही यह भी लगता है कि तू उसी की तरह मूर्ख है।”
शिवाजी स्तब्ध रह गए। उन्होंने बुढ़िया से पूछा “भला शिवाजी की मूर्खता तो बताओ और साथ ही मेरी भी।”
बुढ़िया ने उत्तर दिया “तूने किनारे- किनारे से थोड़ा- थोड़ा ठंडा भात खाने की अपेक्षा बीच के सारे भात में हाथ डाला और उंगलियां जला लीं। यही मूर्खता शिवाजी करता है। वह दूर किनारों पर बसे छोटे- छोटे किलों को आसानी से जीतते हुए शक्ति बढ़ाने की अपेक्षा बड़े किलों पर धावा बोलता है और हार जाता है।”
शिवाजी को अपनी रणनीति की विफलता का कारण पता चल गया। उन्होंने बुढ़िया की सीख मानी और पहले छोटे लक्ष्य बनाए और उन्हें पूरा करने की रीति- नीति अपनाई। इस प्रकार उनकी शक्ति बढ़ी और अंततः वे बड़ी विजय पाने में समर्थ हुए।
लाइफ मैनेजमेंट
पहले छोटे लक्ष्य बनाएं और फिर बड़े लक्ष्य के बारे में सोचें। ऐसा करने से सफलता जरूर मिलेगी, क्योंकि छोटा लक्ष्य प्राप्त करने पर बड़े लक्ष्य को पाने की ऊर्जा दोगुनी हो जाती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
Life Management: पूरा खजाना देने के बाद भी फकीर का भिक्षा पात्र नहीं भर पाया राजा…कारण भी बहुत अनोखा था
Life Management: साधु किसी गरीब को सोने का सिक्का देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने राजा को दे दिया…जानिए क्यों?
Life Management: मूर्तिकार ने अपने जैसी 10 मूर्तियां बनाई, यमदूत आए तो वो भी चकरा गए…फिर क्या हुआ?
Life Management: संत ने छोटी बच्ची से मांगा एक मुट्ठी मिट्टी का दान, शिष्य के पूछने पर बताई ये खास वजह
Life Management: एक वृद्ध लोगों को पेड़ पर चढ़ना सीखाता था, उसने अपने छात्रों की परीक्षा ली और बताई सबसे खास बात
Life Management: प्रोफेसर ने स्टूडेंट के लिए शिंकजी बनाई, उसमें जानबूझकर नमक ज्यादा डाल दिया…फिर समझाई ये बात