संत ने डाकू से कहा “तुम अपने बुरे काम लोगों को बता दो” ऐसा करते हुए डाकू को हुआ अपनी गलती का अहसास

दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिसने कभी-न-कभी किसी का बुरा नहीं किया हो। ऐसे लोग सोचते हैं कि उन्हें कोई देख नहीं रहा है। लेकिन जब उनकी ये बातें लोगों को पता चलती है तो समाज में उनका मान-सम्मान कम हो जाता है।

उज्जैन. जो लोग दूसरों के साथ बुरा करते हैं वे घृणा के पात्र तो बनते ही हैं, साथ ही ऐसे लोगों को समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि हमें कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे हमारा मान-सम्मान कम हो।

जब डाकू पहुंचा संत के पास
किसी जंगल में एक डाकू रहता था। वह लोगों से लूट-पाट करता था। एक दिन जंगल में एक एक संत अपने साथियों के साथ गुजर रहे थे। डाकू ने जब उन्हें देखा तो उनके पास गया और बोला कि ” महाराज, मैं अपने जीवन से परेशान हो गया हूं। जाने कितनों को मैंने लूटकर दुखी किया है, उनके घरों को तबाह किया है। मुझे कोई रास्ता बताइए, जिससे मैं इस बुराई से बच सकूं।”
संत ने डाकू से कहा कि ‘' तुम बुरे काम करना छोड़ दो, इससे तुम्हारे मन का बोझ हल्का हो जाएगा।” 
डाकू ने संत से कहा, ‘'ठीक है महाराज, मैं कोशिश करूंगा कि अब कोई गलत काम न करूं।” 
कुछ दिनों बाद डाकू फिर संत से मिला और बोला कि “मैंने बुराई को छोड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन छोड़ नहीं पाया। अपनी आदत से मैं लाचार हूं। मुझे कोई दूसरा उपाय बताइए।”
संत ने थोड़ी देर सोचा और फिर बोले कि “अच्छा, ऐसा करो कि तुम्हारा जो भी करने का मन हो, वो करो और बाद में उसे लोगों को बता दो।”
डाकू को संत की बात अच्छी लगी, उसने सोचा कि ये तो बहुत ही आसान काम है, जो भी बुरे काम करो, उसे दूसरों के सामने जाकर कहना ही तो है।
कुछ दिनों के बाद डाकू फिर से संत के पास आया और बोला “हे महात्मा। आपने मुझे जो काम बताया था, वो सुनने में बहुत आसान लग रहा था, लेकिन करने में बड़ा कठिन निकला।”
संत ने पूछा “वो कैसे?”
डाकू ने बताया कि “अपनी स्वयं की बुराई लोगों के सामने करना और लोगों का आपसे घृणा करना बहुत ही तकलीफदेह होता है। इसलिए मैंने प्रण किया है कि अब में कोई ऐसा काम नहीं करूंगा, जिसे बताने लोगों को बताने में मुझे कठिनाई हो।”

निष्कर्ष ये है कि…
हमें अपने जीवन में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिसे लोगों को बताने में हमें शर्मिंदगी उठानी पड़े। ऐसा करने से समाज में हमारा मान-सम्मान कम होता है और हम घृणा के पात्र बनते हैं।

ये भी पढ़ें-

नाव में बैठा कुत्ता उछल-कूद करने लगा तो सभी डर गए, संत ने उसे उठाकर नदी में फेंक दिया, फिर क्या हुआ?


पंडितजी की बकरी को देख ठग ने कहा ये कुत्ता है, दूसरे ने मरा हुआ बछड़ा बताया, जानें पंडितजी ने क्या किया?

स्टूडेंट्स कॉपी के लिए किचन से कप लाए, प्रोफेसर ने कहा “आपने यही कप क्यों चुनें?” फिर बताई राज की बात

 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result