Life Management: पिता ने पुत्र से एक सवाल पूछा , जवाब सुनकर पिता की आंखों में आंसू आ गए…फिर क्या हुआ?

Published : Mar 11, 2022, 01:21 PM IST
Life Management: पिता ने पुत्र से एक सवाल पूछा , जवाब सुनकर पिता की आंखों में आंसू आ गए…फिर क्या हुआ?

सार

हर पिता चाहता है कि वो अपनी संतान को अच्छे से अच्छी शिक्षा प्रदान करे ताकि वो भविष्य में कुछ बन सके। बदलते समय में देखने में आता है कि काबिल होने पर संतान ही अपने पेरेंट्स के साथ ठीक से व्यवहार नहीं करती, बल्कि अपमानित भी करती है।

उज्जैन. हमें समझना होगा कि एक दिन हम भी बूढ़ें होंगे, उस समय हमारी संतान भी ऐसा ही व्यवहार हमारे साथ करेगी तब हम क्या करेंगे? Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि पेरेंट्स को दुख पहुंचाकर हम भी कभी सुखी नहीं हो सकते।

ये भी पढ़ें- Life Management: राजा जंगल में फंस गया, एक तोते ने डाकुओं को सूचना दी, दूसरे ने राजा को बचा लिया…फिर क्या हुआ?

जब पिता ने पुत्र से पूछा-संसार में सबसे शक्तिशाली कौन है?
एक पिता ने अपने बेटे की बहुत अच्छी तरह से परवरिश की। उसे अच्छी तरह से पढ़ाया, लिखाया और एक सफल इंसान बनाया। इसी के बल पर बेटा एक कंपनी में बड़ा अधिकारी बन गया। हजारों लोग उसके अधीन काम करने लगे।
एक दिन पिता ने सोचा, क्यों न बेटे के ऑफिस में जाकर उससे मिला जाए। जब पिता उसके ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बेटा एक शानदार ऑफिस में बैठा है और बहुत से लोग उसके अधीन काम कर रहे है। ये देखकर पिता को बहुत गर्व हुआ।
पिता अपने बेटे के चेंबर में गए और पीछे जाकर उसके कंधे पर हाथ रखकर खड़े हो गए। इसके बाद पिता ने अपने बेटे से पूछा- इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है?
बेटे ने पिता को बड़े प्यार से हंसते हुए कहा-मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी।
पिता को इस जवाब की आशा नहीं थी, उसे विश्वास था कि उसका बेटा गर्व से कहेगा पिताजी इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान आप हैं, जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया।
बेटे का जवाब सुनकर पिता की आंखें भर आईं। वो चेंबर के गेट को खोल कर बाहर निकलने लगे। उन्होंने एक बार पीछे मुड़ कर पुनः बेटे से पूछा- एक बार फिर बताओ इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान कौन है?
पुत्र ने इस बार कहा- पिताजी आप हैं, इस दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान। पिता ये सुनकर आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने कहा- अभी तो तुम अपने आप को इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान बता रहे थे, अब तुम मुझे बता रहे हो?
बेटे ने हंसते हुए उन्हें अपने सामने बिठाते हुए कहा- पिताजी उस समय आप का हाथ मेरे कंधे पर था, जिस पुत्र के कंधे पर पिता का हाथ हो वो तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान ही होगा ना।
पुत्र की बात सुनकर पिता की आँखे भर आई, उन्होंने अपने पुत्र को कस कर के अपने गले लग लिया। सच है जिस के कंधे पर या सिर पर पिता का हाथ होता है, वो इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान होता है।

ये भी पढ़ें- Life Management: बूढ़े ने पूरी उम्र कीमती बर्तन खास दिन के लिए बचा के रखा…मरने के बाद ये हुआ उसका हाल?

लाइफ मैनेजमेंट
पुत्र जब तरक्की करता है तो सबसे ज्यादा खुशी पिता को ही होती है। लेकिन वर्तमान समय में परिस्थिति बदल गई है। कुछ लोग सफलता पाकर अपने पिता का अपमान करने लगते हैं। जो लोग ऐसा करते हैं भविष्य में उन्हें अपनी संतान द्वारा भी ऐसे ही व्यवहार के लिए तैयार रहना चाहिए या फिर आज ही अपना आचरण सुधार लेना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें...

Life Management: शिष्य गुरु के लिए पानी लाया, वो पानी कड़वा था, फिर भी गुरु ने उसकी प्रशंसा की…जानिए क्यों?


Life Management: घर को जलता देख पिता घबरा गए, तभी बेटे ने आकर ऐसी बात कही कि उनकी चिंता दूर हो गई

Life Management: राजा ने बच्ची को भोजन दिया, उसमें एक रत्न भी था, बच्ची की मां ने उसे देखा तो क्या किया?

Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 10 दिसंबर 2025: किस दिशा में यात्रा न करें? जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय
Unique Temple: इस मंदिर में आज भी गूंजती है श्रीकृष्ण की बांसुरी की आवाज, रहस्यमयी है ये जगह