पढ़े-लिखे बेटे की बातों में आकर अनपढ़ व्यक्ति का बिजनेस हो गया चौपट, जानिए क्यों हुआ ऐसा?

किसी भी बिजनेस में सफलता के लिए दो चीजों का होना बहुत जरूरी है एक सकारात्मक सोच और दूसरा क्वालिटी मेंटेन। इन दोनों चीजों के साथ जो व्यक्ति समझौता करता है या इन्हें इग्नोर करता है, उसे बिजनेस में सफलता मिलने में संदेह बना रहता है। 
 

उज्जैन. पॉजिटिव सोच और क्वालिटा मेंटेन ही बिजनेस में सफलता का मंत्र है। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि बिजनेस में सकारात्मक सोच ही आपको आगे ले जा सकती है।

 
ये भी पढ़ें- स्टूडेंट्स कॉपी के लिए किचन से कप लाए, प्रोफेसर ने कहा “आपने यही कप क्यों चुनें?” फिर बताई राज की बात


जब चलता हुआ बिजनेस हो गया ठप्प
किसी बहुत बड़ी कंपनी के बाहर ठेला लगाकर एक आदमी समोसे बेचता था। उसके समोसों की क्वालिटी दूसरों दुकानदारों से बहुत बेहतर थी, इसलिए रोजाना उसका माल बिक जाता है। वह मुनाफे से ज्यादा गुणवत्ता पर ध्यान देता था, इसलिए उसके समोसों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती गई।
कुछ समय बाद उसने उसी जगह एक छोटी सी दुकान खरीद ली और व्यापार करने लगा। समोसे बेचने वाल व्यक्ति ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं था, इसलिए इसे बिजनेस में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। वह तो बस अपना काम ईमानदारी से करता था।
ऐसे ही समय निकलता गया। उसने अपने बेटे को बिजनेस की पढ़ाई करने के लिए बड़े कॉलेज में भेजा। उसे लगा कि उसका बेटा बिजनेस की पढ़ाई कर व्यापार को और आगे ले जाएगा। कुछ समय बाद जब उसका बेटा लौटा तो उसने पिता को व्यापार में कुछ बदलाव लाने को कहा, जिससे मुनाफा बढ़ाया जा सके।
उसके कहने पर पिता ने समोसे का साइज छोटा कर दिया, गुणवत्ता में भी कमी कर दी। जो चीजें समोसे की क्वालिटी बेहतर बनाती थी, उसमें कटौती कर दी। पिता इन बदलावों से खुश तो नहीं था, लेकिन उसे लगा बेटा बिजनेस की पढ़ाई करके लौटा है, उसकी राय माननी चाहिए।
कुछ दिनों बाद समोसे की बिक्री प्रभावित होने लगी। पहले जहां समोसे खाने वालों की लाइन लगा करती थी, वहीं अब समोसे बचने लगे जो अगले दिन किसी काम को नहीं होते था। देखते ही देखते उसका बिजनेस आधा हो गया। 
बेटे ने पिता को बताया कि ये मंदी का असर है। पिता को भी उसकी बात सच लगी। धीरे-धीरे निगेटिव बातें सोचते-सोचते उनका बिजनेस पूरी तरह से ठप्प हो गया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- बेटे ने पूछा “क्यों समाज में किसी को ज्यादा तो किसी को कम सम्मान मिलता है?” पिता ने बताई ये खास वजह

निष्कर्ष ये है कि…
बिजनेस में पॉजिटिव सोच और क्वालिटी ज्यादा अहमियत रखती है। अगर आपकी सोच निगेटिव है और आप क्वालिटी के साथ समझौता कर रहे हैं तो जल्दी ही आपका बिजनेस पर इसका निगेटिव असर दिखने लगेगा।


ये भी पढ़ें- 

नाव तूफान में फंस गई तो पंडितजी घबरा गए, उन्हें लगा मौत करीब है, तभी एक चमत्कार ने उन्हें बचा लिया


जब 2 दिन भूखा रहने के बाद राजा के बेटे को समझ में आ गया जिंदगी का असली सच

पिता और बेटा गधे पर बैठकर जा रहे थे, लोगों ने कहा ’कितने निर्दयी है, दोनों पैदल चलने लगे…फिर क्या हुआ?

भिखारी ने सेठ से पैसे मांगे, सेठ ने कहा “बदले में तुम मुझे क्या दोगे? ये सुनकर भिखारी ने क्या किया?

पिता को कपड़े सीते देख बेटे ने पूछा “आप कैंची पैरों में और सुई टोपी में क्यों लगाते हैं? पिता ने बताई खास वजह
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts