स्टूडेंट्स कॉपी के लिए किचन से कप लाए, प्रोफेसर ने कहा “आपने यही कप क्यों चुनें?” फिर बताई राज की बात

कई लोग अपनी लाइफ में हर वो चीज पा लेते हैं जिसकी वो चाहत रखते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके मन में उथल-पुथल मची रहती है, वे तनाव में जीते हैं और खुशियां एंजाय नहीं कर पाते। ऐसी स्थिति बहुत ही विकट होती है।

Manish Meharele | Published : Apr 10, 2022 8:30 AM IST

उज्जैन. पैसों और ऐशो-आराम होने के बाद ही अगर आप खुश नहीं हैं तो आपकी लाइफ स्टाइल में जरूर कुछ कमी है। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि लाइफ की बड़ी-बड़ी जरूरतें पूरा करने के साथ-साथ छोटी-छोटी खुशियां भी एंजाय करते रहें।

ये भी पढ़ें- बेटे ने पूछा “क्यों समाज में किसी को ज्यादा तो किसी को कम सम्मान मिलता है?” पिता ने बताई ये खास वजह

जब कॉलेज दोस्त गए प्रोफेसर से मिलने
कॉलेज के दोस्तों का एक ग्रुप काफी सालों बाद मिला। उनमें से लगभग सभी अच्छी जगह जॉब कर रहे थे या सफल बिजनेस मैन थे। यानी हर कोई अपनी लाइफ में सैटल हो चुका था। काफी देर तक इधर-उधर की बातें करने के बाद सभी को अपने प्रोफेसर की याद आई।
उन्होंने सोचा इस मौके पर क्यों न प्रोफेसर से भी मिल लिया जाए। सभी लोग प्रोफेसर के घर पहुंच गए। अपने पुराने स्टूडेंट्स को देखकर प्रोफेसर भी बहुत खुश हुए और उन्होंने सभी की स्वागत किया।
प्रोफेसर साहब ने सभी से उनकी लाइफ के बारे में पूछा। धीरे-धीरे सभी ने ये कबूल किया कि उनकी लाइफ में तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बात पर भी एकमत थे। सभी ने माना वे आर्थिक रूप से भले ही मजबूत हो गए हों लेकिन लाइफ में अब वो पहले वाला मजा नहीं रहा।
प्रोफेसर उनकी बात बड़े गौर से सुन रहे थे। वे उठे और किचन में चले गए। थोड़ी देर बाद वे लौटे और उन्होंने कहा कि “स्टूडेंट्स, मैंने आप सभी के लिए कॉफी तैयार की गई, लेकिन आपको किचन में जाकर कप खुद ही लेकर आना होंगे।”
सभी स्टूडेंट्स उठे और किचन में गए। वहां कई तरह के कप रखे थे। सभी ने अच्छे और मंहगे दिखने वाले कप उठाए और बाहर आ गए।
जब सभी बाहर आ गए तो प्रोफेसर ने कहा कि “आप सभी ने सुंदर और मंहगे दिखने वाले कप चुने हैं जबकि वहां साधारण दिखने वाले कप भी थे। आपका ध्यान उनकी ओर न जाकर इन पर ही गया।”
सभी प्रोफेसर की बातें ध्यान से सुनने लगे। प्रोफेसर ने कहा कि “ सभी लोग अपनी लाइफ के लिए बेहतर चीजें चुनना ही पसंद करते हैं, लेकिन ये चीजें कई बार परेशानी और तनाव का कारण भी बन सकती हैं।” 
“जैसे कप की क्वालिटी से कॉफी के स्वाद में कोई अंतर नहीं आने वाला। ये तो सिर्फ एक माध्यम है चाय पीने का। असल में आपको जो चाहिए वो कॉफी है न कि कप। हमारी लाइफ भी कॉफी की तरह है और हमारी नौकरी, पोजीशन व पैसा कप की तरह है।” 
“हमारे पास कौन सा कप है ये माएने नहीं रखता, इसलिए कॉफी की चिंता करिए कप की नहीं। दुनिए में खुशहाल लोग वो नहीं होते जिनके पास सब कुछ अच्छा होता है, बल्कि वे होते हैं जो उसका सबसे अच्छे से इस्तेमाल करते हैं।”

निष्कर्ष ये है कि…
कई बार हम बेहतर चीजें पाने की चाहत में छोटी-छोटी खुशियां भूल जाते हैं या उन्हें भूल जाते हैं। जबकि ये छोटी-छोटी खुशियां ही हमारी जिदंगी होती हैं। बेहतर पाने की कोशिश में लाइफ को एंजाय करना न भूलें।

ये भी पढ़ें 

नाव तूफान में फंस गई तो पंडितजी घबरा गए, उन्हें लगा मौत करीब है, तभी एक चमत्कार ने उन्हें बचा लिया



जब 2 दिन भूखा रहने के बाद राजा के बेटे को समझ में आ गया जिंदगी का असली सच

पिता और बेटा गधे पर बैठकर जा रहे थे, लोगों ने कहा ’कितने निर्दयी है, दोनों पैदल चलने लगे…फिर क्या हुआ?

भिखारी ने सेठ से पैसे मांगे, सेठ ने कहा “बदले में तुम मुझे क्या दोगे? ये सुनकर भिखारी ने क्या किया?

पिता को कपड़े सीते देख बेटे ने पूछा “आप कैंची पैरों में और सुई टोपी में क्यों लगाते हैं? पिता ने बताई खास वजह

 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री