किसी को भी मेहमान बनाकर घर बुलाने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं तो फंस सकते हैं मुसीबत में

हिंदू धर्म ग्रंथों में लाइफ मैनेजमेंट (Life Management Tips) से जुड़े कई सूत्र बताए गए हैं। इन सूत्रों को अगर ध्यान में रखा जाए तो आने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है। मनु स्मृति (Manu Smriti) भी एक ऐसा ही ग्रंथ हैं।

उज्जैन. मनु स्मृति (Manu Smriti) हिंदू धर्म के प्राचीन ग्रंथों में से एक है। मनु स्मृति में कुछ ऐसी बातें भी बताई गई हैं जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैं। मनु स्मृति के एक श्लोक में बताया गया है कि किन लोगों को हमें मेहमान बनाकर घर में नहीं बुलाना चाहिए और यदि ऐसे लोग आते-जाते दिख भी जाएं तो उनसे नमस्ते भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। आगे जानिए कौन हैं वे लोग और इन्हें क्यों मेहमान नहीं बनाना चाहिए… 

श्लोक
पाषण्डिनो विकर्मस्थान्बैडालव्रतिकांछठान्।
हैतुकान्वकवृत्तींश्च वाड्मात्रेणापि नार्चयेत्।।

 

अर्थ- पाखंडी, गलत काम करने वाले, मूर्ख बनाकर धन लूटने वाला, दूसरों को दुख पहुंचाने वाले और वेदों में श्रद्धा न रखने वाले। इन  लोगों को अतिथि नहीं बनाना चाहिए। 

Latest Videos

पाखंडी से बचकर रहें
जो लोग अपने मूल स्वभाव को छिपाकर खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश करते हैं और मौका मिलते हैं अपना स्वार्थ पूरा करते हैं, ऐसे लोग पाखंडी कहलाते हैं। ऐसे लोग को अगर आप मेहमान समझकर घर बुलाएंगे तो ये आपके साथ भी छल-कपट कर सकते हैं क्योंकि ये अपने निजी हितों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। 

गलत काम करने वालों से दोस्ती न करें
जो व्यक्ति गलत यानी गैर कानूनी काम करता है उसे भूलकर भी कभी अपने घर में न बुलाएं। ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर रहती है। यदि इन्हें आप अपने घर बुलाएंगे तो आप भी पुलिस के शक के घेरे में आ सकते हैं। नतीजा यह भी हो सकता है कि उसके साथ-साथ आपको भी कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ कते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को बाहर की दोस्ती भी नहीं रखनी चाहिए।

लालची लोगों को घर न बुलाएं 
जिन लोगों की नजर हमेशा दूसरों के धन पर लगी रहती है ऐसे लोगों को भूलकर भी कभी घर न बुलाएं क्योंकि ये अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझाकर आपका धन भी हड़प सकते हैं। ये लोग किसी रिश्ते की परवाह नहीं करते और सिर्फ अपना स्वार्थ ही साधते हैं। ऐसे लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर रहना चाहिए।

दूर रहें ऐसे लोगों से भी
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जिन्हें दूसरों को दुखी देखने में बड़ा मजा आता है। ऐसे लोग अपने आस-पास के लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं। ताकि इससे उन्हें दुख हो और वे इसका मजा ले सकें। इसलिए ऐसे लोग जो दूसरों को दुख पहुंचाते हों, को कभी मेहमान नहीं बनाना चाहिए।

इन लोगों से भी बचकर रहें
जो व्यक्ति वेद यानी धर्म के प्रति श्रद्धा नहीं रखता वो किसी के भी धर्म के बारे में कुछ भी बोल सकता है। उसे इस बात का ध्यान भी नहीं रहता कि उसकी बातों का किसी को बुरा लग सकता है कोई उसक बातों से दुखी हो सकता है। ऐसे लोगों के साथ कई बार वाद-विवाद की स्थिति भी बन जाती है। इसलिए ऐसे लोगों को भी कभी अतिथि नहीं बनाना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें-

Sawan 2022: घर के मंदिर में कितना बड़ा शिवलिंग रख सकते हैं, शिवलिंग खंडित हो जाए तो क्या करें?

Nagpanchami 2022: इस बार कब है नागपंचमी, क्यों मनाते हैं पर्व, इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?

Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बनेगा ये शुभ योग, गुड लक के लिए करें राशि अनुसार ये आसान उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग