Mahashivratri 2022: राहु-केतु का ये दोष कर देता है जीवन बर्बाद, इससे बचने के लिए आज करें ये उपाय

आज (1 मार्च, मंगलवार) महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) है। इस दिन भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने और परेशानियों से बचने के लिए भी इस दिन कई ज्योतिषीय व तंत्र-मंत्र से संबंधित उपाय किए जाते हैं।

उज्जैन. ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष (Kaal Sarp Dosh) हो, वे अगर इस दिन इस दोष के निवारण के लिए उपाय व पूजा करें तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है तथा कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव में कमी आती है।  ये योग राहु और केतु के कारण कुंडली में बनाता है। जब राहु और केतु के बीच में अन्य सभी ग्रह आ जाते हैं तब ये योग बनता है। ज्योतिष शास्त्र व धर्म ग्रंथों में राहु को सांप का मुख और केतु को पूँछ माना गया है। 

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर शाम तक रहेगा पंचग्रही योग, किस राशि पर कैसा होगा असर, जानिए राशिफल से


कितने प्रकार का होता है कालसर्प दोष?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, कालसर्प दोष मुख्य रूप से 12 प्रकार का होता है, इसका निर्धारण जन्म कुंडली देखकर ही किया जा सकता है। प्रत्येक कालसर्प दोष के निवारण के लिए अलग-अलग उपाय हैं। यदि आप जानते हैं कि आपकी कुंडली में कौन का कालसर्प दोष है तो उसके अनुसार आप महाशिवरात्रि पर उपाय कर सकते हैं। कालसर्प दोष के प्रकार व उनके उपाय इस प्रकार हैं-

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर 5 ग्रह एक ही राशि में और 6 राजयोग भी, सालों में एक बार बनता है ये दुर्लभ संयोग
 

पद्म कालसर्प दोष
1. पद्म कालसर्प दोष होने पर महाशिवरात्रि से प्रारंभ करते हुए 40 दिनों तक रोज सरस्वती चालीसा का पाठ करें।
2. जरुरतमंदों को पीले कपड़ों का दान करें और तुलसी का पौधा लगाएं।

Latest Videos

महापद्म कालसर्प दोष
1. महापद्म कालसर्प दोष के निदान के लिए हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करें।
2. शिवरात्रि पर गरीब, असहायों को भोजन करवाकर दान-दक्षिणा दें।

तक्षक कालसर्प दोष
1. तक्षक कालसर्प योग के निवारण के लिए 11 नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित करें।
2. सफेद कपड़े और चावल का दान करें।

विषधर कालसर्प दोष
1. विषधर कालसर्प दोष के निदान के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर नारियल लेकर एक-एक नारियल पर उनका हाथ लगवाकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें।
2. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के मंदिर में जाकर यथाशक्ति दान-दक्षिणा दें।

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2022: यहां किया था शिवजी ने कुंभकर्ण के पुत्र का वध, उसी के नाम है महाराष्ट्र का ये ज्योतिर्लिंग
 

शेषनाग कालसर्प दोष
1. शेषनाग कालसर्प दोष होने पर लाल कपड़े में थोड़े से बताशे व सफेद फूल बांधकर सिरहाने रखें और उसे अगले दिन सुबह उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें।
2. महाशिवरात्रि पर गरीबों को दूध व अन्य सफेद वस्तुओं का दान करें।

अनन्त कालसर्प दोष
1. अनन्त कालसर्प दोष होने पर महाशिवरात्रि पर एकमुखी, आठमुखी अथवा नौमुखी रुद्राक्ष धारण करें।
2. यदि इस दोष के कारण स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, तो रांगे (एक धातु) से बना सिक्का नदी में प्रवाहित करें।

कुलिक कालसर्प दोष
1. कुलिक नामक कालसर्प दोष होने पर दो रंग वाला कंबल अथवा गर्म वस्त्र दान करें।
2. चांदी की ठोस गोली बनवाकर उसकी पूजा करें और उसे अपने पास रखें।

वासुकि कालसर्प दोष
1. वासुकि कालसर्प दोष होने पर रात को सोते समय सिरहाने पर थोड़ा बाजरा रखें और सुबह उठकर उसे पक्षियों को खिला दें।
2. महाशिवरात्रि पर लाल धागे में तीन, आठ या नौमुखी रुद्राक्ष धारण करें।


ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2022: ज्योतिष और तंत्र-मंत्र उपायों के लिए खास है महाशिवरात्रि, इस दिन करें राशि अनुसार ये उपाय
 

शंखपाल कालसर्प दोष
1. शंखपाल कालसर्प दोष के निवारण के लिए 400 ग्राम साबूत बादाम बहते जल में प्रवाहित करें।
2. महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।

कर्कोटक कालसर्प दोष
1. कर्कोटक कालसर्प योग होने पर बटुकभैरव के मंदिर में जाकर उन्हें दही-गुड़ का भोग लगाएं और पूजा करें।
2. महाशिवरात्रि पर शीशे के आठ टुकड़े नदी में प्रवाहित करें।

शंखचूड़ कालसर्प दोष
1. शंखचूड़ कालसर्प दोष की शांति के लिए महाशिवरात्रि की रात सोने से पहले सिरहाने के पास जौ रखें और उसे अगले दिन पक्षियों को खिला दें।
2. पांचमुखी, आठमुखी या नौमुखी रुद्राक्ष धारण करें।

घातक कालसर्प दोष
1. घातक कालसर्प दोष के निवारण के लिए पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर अपने पूजा स्थल पर रखें।
2. चारमुखी, आठमुखी और नौमुखी रुद्राक्ष हरे रंग के धागे में धारण करें।


ये भी पढ़ें...

इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन बिना अधूरी मानी जाती है तीर्थ यात्रा, विंध्य पर्वत के तप से यहां प्रकट हुए थे महादेव

Mahashivratri 2022: जब किस्मत न दें साथ तो करें शिवपुराण में बताए ये आसान उपाय, दूर हो सकता है आपका बेडलक
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?