शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये 4 काम, नहीं तो करना पड़ सकता है धन हानि का सामना

Published : Jun 22, 2021, 08:03 AM ISTUpdated : Jun 22, 2021, 12:00 PM IST
शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये 4 काम, नहीं तो करना पड़ सकता है धन हानि का सामना

सार

शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह के कारण ही व्यक्ति को भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं।

उज्जैन. शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कि शुक्रवार को कुछ कार्यों को करने से आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए भूलकर भी इस दिन ये काम नहीं करने चाहिए। आगे जानिए कौन-से हैं वो काम…

1. शुक्रवार को हो सके तो न ही तो किसी से उधार में पैसे लेने चाहिए और न ही किसी को उधार में पैसे देने चाहिए। इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
2. किसी भी धर्म में नारी का अपमान सबसे बड़ा पाप माना गया है इसलिए किसी भी दिन नारी का अपमान नहीं करना चाहिए। खासतौर पर शुक्रवार को इस बात का ध्यान रखें कि आपसे भूलकर भी किसी महिला या कन्या का अपमान न हो। अन्यथा मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट होकर आपका घर त्याग देती हैं और आपके घर में दरिद्रता का वास होने लगता है।
3. मान्यताएं कहती हैं कि शुक्रवार को चीनी यानी शक्कर का दान नहीं करना चाहिए और न ही उधार में देना चाहिए। चीनी को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि इससे आपका शुक्र ग्रह कमजोर होता है जिससे आपके जीवन में धन-धान्य की कमी होने लगती है।
4. जिस स्थान पर साफ-सफाई नहीं रहती हैं वहां मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। इसलिए हमेशा अपने घर में साफ-सफाई रखना चाहिए। इसके साथ ही स्वयं भी साफ रहना चाहिए, अन्यथा शुक्र कमजोर होता है, खासतौर पर शुक्रवार को अपने घर में बिलकुल गंदगी नहीं रखनी चाहिए। इससे आपके घर में दरिद्रता का आगमन होता है।

हिंदू धर्म ग्रंथों की इन शिक्षाओं के बारे में भी पढ़ें

सूर्यास्त के बाद नहीं करने चाहिए ये 5 काम, इससे नाराज हो जाती हैं देवी लक्ष्मी और बनी रहती है गरीबी

क्या वाकई हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता हैं? जानिए क्या है इस मान्यता से जुड़ी सच्चाई

परंपरा: हिंदू धर्म में दान को इतना महत्वपूर्ण क्यों माना गया है, अपनी आय का कितना हिस्सा दान करना चाहिए?

ये हैं हिंदू धर्म के प्रमुख 16 संस्कार, जन्म के पूर्व से अंत तक किए जाते हैं ये संस्कार

सौभाग्य बढ़ाने के लिए रोज सुबह करना चाहिए ये 4 काम, इससे मिलेगी आपको पॉजिटिवीटी

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?