रक्षाबंधन: 19 साल बाद बना अजब संयोग, बहनें दिनभर बांध सकती हैं राखी लेकिन ये 2 मुहूर्त रहेंगे सबसे शुभ

रक्षाबंधन 15 अगस्त को मनाया जाएगा, इस बार भद्रा न होने से पूरा दिन राधी बांधने के लिए शुभ रहेगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2019 11:19 AM IST

उज्जैन. इस बार रक्षाबंधन 15 अगस्त को है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है, इसलिए पूरा दिन राधी बांधने के लिए शुभ रहेगा। श्रवण नक्षत्र में दिन की शुरुआत होगी, जो 8.30 तक रहेगा। इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। सुबह 11 बजे तक सौभाग्य और उसके बाद शोभन योग में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।

19 साल बाद 15 अगस्त पर रक्षाबंधन
15 अगस्त 2019 गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। इसके पूर्व स्वतंत्रता दिवस के साथ रक्षाबंधन का पर्व सन 2000 में यानी 19 वर्ष पूर्व मनाया गया था। गुरुवार को पूर्णिमा तिथि व श्रवण नक्षत्र के मिलने से सिद्धि योग बन रहा है। इस दिन पूर्णिमा शाम 4:20 बजे तक रहेगी। रक्षा सूत्र बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 06.07 से 07.49 तक रहेगा। दोपहर 12.55 से 02.37 तक लाभ का मुहूर्त रहेगा। इसके बाद शाम 04.19 मिनट तक अमृत का मुहूर्त रहेगा।

Latest Videos

सूर्योदय के पहले समाप्त होगी भद्रा
उज्जैन की ज्योतिषविद् अर्चना सरमंडल के अनुसार, इस बार भद्रा सूर्योदय के पहले ही समाप्त हो जाएगी। श्रवण नक्षत्र, स्वामी चंद्र, योग सौभाग्य, करण वणिज, राशि मकर, स्वामी शनि इन सभी योग को मिलाकर पूरा दिन रक्षाबंधन के लिए शुभ है।

ब्राह्मण करेंगे उपाकर्म
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास के अनुसार, सौभाग्य और शोभन योग के कारण ही यह पर्व खास संयोग लेकर आ रहा है। इस दिन यजुर्वेदीय ब्राह्मणों का उपाकर्म भी होगा। लव-कुश जयंती भी इसी दिन है। भद्रा नहीं होने से पूरा दिन रक्षाबंधन के लिए शुभ है।

रक्षाबंधन के उपाय
मेष- बहन को लाल रंग के वस्त्र दें।
वृष- बहन को मोती की माला दें।
मिथुन- बहन को पिस्ता दें।
कर्क- बहन को मिठाई में बर्फी दें।
सिंह- बहन को गुड़ और लाल वस्त्र दें।
कन्या- बहन को फल दें।
तुला- बहन को दक्षिणा के साथ में चावल दें।
वृश्चिक- बहन को केसर दें।
धनु- बहन को पीले वस्त्र और शहद दें।
मकर- बहन को नीले वस्त्र और सोने की चीज दें।
कुंभ- बहन को तांबे का बर्तन दें।
मीन- बहन को घी और पीले वस्त्र दें।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान