VIDEO: महाकाल मंदिर में बैंड ने दी ‘हर-हर शंभू’ भजन पर शानदार प्रस्तुति, आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे

Mahakal Temple Ujjain: 11 अगस्त (गुरुवार) को उज्जैन को महाकाल मंदिर में कई विशेष आयोजन किए गए। इस मौके पर भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया, वहीं बैंड द्वारा इस मौके पर हर-हर शंभु भजन पर शानदार प्रस्तुति दी गई। 
 

उज्जैन. 11 अगस्त, गुरुवार को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके देश के कई प्रमुख मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक आयोजन मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (Mahakal Temple Ujjain) मंदिर में हुआ। यहां नागपुर के सुयोग बेंड ने ने महाकाल मंदिर गर्भगृह के सामने हर-हर शंभू भजन पर शानदार प्रस्तुति देते हुए सभी का दिल जीत लिया। जिसने भी ये प्रस्तुति देखी और सुनी वो खुद को बैंड की तारीफ करने से नहीं रोक पाया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आगे आप भी देखिए ये वीडियो…


 
सबसे पहले भगवान महाकाल को बंधी राखी

महाकालेश्वर मंदिर में 11 अगस्त की सुबह मंदिर के पट खुलते ही पहले ही भगवान महाकाल का अभिषेक-पूजन कर नए वस्त्र व आभूषण धारण कराकर श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल को भस्म रमाने के बाद आरती शुरू हुई। आरती के बाद श्रद्धालुओं द्वारा लाई गई राखी भी भगवान को अर्पित की गई। भगवान महाकाल के लिए पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा विशेष राखी तैयार की गई। रक्षाबंधन के मौके पर महाकाल मंदिर में देशी-विदेश फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। गुरुवार को भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया।

एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है महाकाल
धर्म ग्रंथों में 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में बताया गया है। ये सभी ज्योतिर्लिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित हैं और सभी का अपना विशेष महत्व है। इन सभी ज्योतिर्लिंगों में एकमात्र महाकालेश्वर ही दक्षिणमुखी हैं। चूंकि दक्षिण दिखा यम की मानी गई है, इसलिए इस ज्योतिर्लिंग का महत्व काफी अधिक है। रोज सुबह होने वाली भस्म आरती भी विश्व प्रसिद्ध है। इस आरती को देखने के ले देश नहीं बल्कि विदेश से भी भक्त यहां आते हैं।
 
विशेष अवसरों पर निकाली जाती है सवारी
भगवान महाकाल की विशेष अवसरों पर सवारी निकाली जाती है, जिसमें भगवान के मुघौटे को एक पालक में बैठाकर नगर भ्रमण करवाया जाता है। ये सवारी सावन के सभी सोमवार और भादौ के दो सोमवार के अलावा अगहन मास व दशहरे के मौके पर भी निकाली जाती है। ऐसा कहा जाता है कि सावन माह के दौरान भगवान महाकाल अपने भक्तों का हाल-चाल जानने मंदिर से बाहर आते हैं। उज्जैन के लोग महाकाल को ही अपना राजा मानते हैं।

Latest Videos


ये भी पढ़ें-

Raksha Bandhan Mantra: राखी बांधते समय बहन बोलें ये खास मंत्र, भाई पर नहीं आएगा कोई संकट


Raksha Bandhan 2022 Date, Shubhmuhurat: काशी और उज्जैन के विद्वानों से जानिए रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते समय भाई के हाथ में जरूर रखें ये चीज, देवी लक्ष्मी हमेशा रहेगी मेहरबान
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News