सावन में 17 दिन बनेंगे शुभ योग, इसके अलावा शिव पूजा के लिए 8 दिन रहेंगे खास

इस बार श्रावण मास की शुरूआत 25 जुलाई, रविवार से हो चुकी है। ये महीना 22 अगस्त तक रहेगा। इन महीने में शिव पूजा के लिए 4 सोमवार, 2 प्रदोष और 2 चतुर्दशी तिथियां खास रहेंगी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 2:48 AM IST / Updated: Jul 27 2021, 11:01 AM IST

उज्जैन. सावन के इस महीने 17 दिन शुभ योग भी बन रहे हैं। इस तरह पूरा महीना शिव आराधना और स्नान-दान के लिए बहुत खास रहेगा।

सावन की शुरुआत और अंत श्रवण नक्षत्र में
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, इस मास में शुक्लपक्ष की अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन रहेंगी। सावन महीने की शुरूआत श्रवण नक्षत्र में होगी और इस महीने के आखिरी दिन भी श्रवण नक्षत्र ही रहेगा। इस नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा होता है। इस तरह के संयोग से पूरा महीना शुभ रहेगा।

6 शुभ योगों के 17 दिन
धर्म ग्रंथों के अनुसार, इन दिनों में की गई शिव पूजा का कई गुना पुण्य मिलता है। डॉ. मिश्र बताते हैं कि इस बार सावन महीने में 10 सर्वार्थसिद्धि, 1 अमृतसिद्धि, 1 द्विपुष्कर, 1 त्रिपुष्कर, 1 रविपुष्य और 11 रवियोग रहेंगे। इन शुभ योगों में की गई भगवान शिव की पूजा से विशेष फल मिलता है। पूजा-पाठ में का शिवजी का अभिषेक करने से आयु, धन और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है।

सावन के उत्सव
श्रावण माह में सोमवार को व्रत और भगवान शिव की पूजा करने से हर तरह की परेशानियां खत्म हो जाती हैं और बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है। सावन सोमवार से ही 16 सोमवार व्रत की शुरुआत होती हैं। श्रावण में 28 जुलाई को मौना पंचमी, 4 अगस्त को एकादशी, 5 अगस्त को प्रदोष, 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या, 11 अगस्त को हरियाली तीज, 13 अगस्त को नागपंचमी, 18 अगस्त को पुत्रदा एकादशी, 20 अगस्त को शुक्र प्रदोष और 22 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

सावन में राशि अनुसार करें ये आसान उपाय, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

श्रावण मास में पेड़-पौधे लगाने और दान करने से प्रसन्न होते हैं पितृ और देवता

श्रवण नक्षत्र से बना सावन, स्कंद पुराण से जानिए शुभ फल पाने के लिए इस महीने में क्या करना चाहिए

सावन के पहले दिन करिए उज्जैन के महाकालेश्वर भगवान के अद्भुत श्रृंगारों के दर्शन

सावन स्पेशल: इस मंदिर में शिवजी के अंगूठे की होती है पूजा, दिन में 3 बार रंग बदलता है शिवलिंग

25 जुलाई से शुरू होगा सावन मास, जानिए इस महीने से कौन-से काम करने से बचें व अन्य खास बातें

सावन आज से: भगवान शिव को चढाएं ये 5 खास चीजें, हर परेशानी हो सकती है दूर

सावन मास में इस आसान विधि से रोज करें शिवजी की पूजा, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Share this article
click me!