इस बार 6 जुलाई, सोमवार से भगवान शिव का प्रिय मास सावन शुरू हो रहा है। इस पूरे महीने में शिव पूजा का विशेष महत्व है।
उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, शिवजी की पूजा विधि बहुत ही विस्तृत है, इसलिए वर्तमान की भाग-दौड़ भरी लाइफ में इतना समय शायद ही किसी के पास हो। इस स्थिति में आसान विधि से भी शिवजी की पूजा सावन महीने में रोज की जा सकती है। इस आसान पूजा विधि से भी पूरा फल मिलता है और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। ये विधि इस प्रकार है-
1. सावन में रोज सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद किसी शिव मंदिर में जाएं। भगवान शिव को स्वच्छ जल चढ़ाएं। अगर मंदिर न जा पाएं तो घर में ही शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं।
2. इसके बाद कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें व पुनः शुद्ध जल चढ़ाएं।
3. भगवान शिव को बिल्व पत्र व फूल अर्पित करें।
4. फूल यदि आंकडे का हो तो बहुत शुभ होता है, साथ ही धतूरा भी चढ़ाएं।
5. इसके बाद भगवान शिव को शुद्ध घी का दीपक लगाएं।
6. शिवजी को मौसमी फलों का भोग लगाएं।
7. इसके बाद शिवजी की आरती करें।
8. अंत में हाथ जोड़कर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।