शुक्र और चंद्रमा के दोष दूर करने के लिए छोटी उंगली में ऐसे पहनें चांदी की रिंग

ज्योतिष में बताया गया है कि धातु धारण करने से भी कुंडली के दोष दूर हो सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 1:54 AM IST

उज्जैन. चांदी बहुत ही पवित्र धातु है और माना जाता है कि जिन घरों में चांदी होती है, वहां सुख-समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहती है। इसीलिए लक्ष्मी पूजा में चांदी अवश्य रखी जाती है। ज्योतिष के अनुसार चांदी शुक्र और चंद्र से संबंधित धातु है। जानिए चांदी की रिंग कैसे धारण करें और इसके क्या फायदे हो सकते हैं-

- किसी गुरुवार को अपनी पसंद की चांदी की रिंग खरीदें। रात में एक कटोरी में पानी भरकर ये रिंग उसमें रख दें।
- सुबह उठने के बाद स्नान आदि करें और ये रिंग घर के मंदिर में रख दें। भगवान की पूजा के बाद इस रिंग की भी पूजा करें।
- इसके बाद अपने दाहिने हाथ की सबसे छोटी अंगुली में ये रिंग पहन लें। चांदी की रिंग पहनने से चंद्र और शुक्र के दोष दूर होते हैं।
- चांदी की रिंग पहनने से मन भी शांत रहता है और गुस्से पर नियंत्रण बना रहता है।
 

Share this article
click me!