Nail Cutting Astrology Tips: बड़े नाखून बन सकते हैं आपके दुर्भाग्य का कारण, जानें कैसे?

Nail Cutting Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारे शरीर के हर अंग पर किसी न किसी ग्रह का प्रभाव होता है। नाखून भी इनमें से एक है। कुछ लोग समय पर नाखून नहीं काटते और इन्हें बढ़ने देते हैं। उन लोगों की ये आदत दुर्भाग्य का कारण भी बन सकती है।
 

Manish Meharele | Published : Dec 19, 2022 9:20 AM IST

उज्जैन. मेडिकल साइंस के अनुसार, हमारे नाखून डेड सेल्स यानी मृत कोशिकाओं के बने होते हैं, इसलिए इन्हें काटते समय हमें दर्द का अहसास नहीं होता। (Nail Cutting Tips) ज्योतिष शास्त्र में भी नाखून से जुड़ी कई खास बातें बताई गई हैं जैसे किस दिन नाखून काटने से बचना चाहिए या किस तरह के नाखून वाले व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर कैसा होता है आदि। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, कई बार लोग शौक में अपने नाखून नहीं काटते और इन्हें बढ़ने देते हैं। बड़े नाखून दुर्भाग्य का कारण भी बन सकते हैं। आगे जानिए नाखूनों से जुड़ी ऐसी ही कुछ खास बातें…

नाखूनों पर होता है इस ग्रह का असर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शरीर के मृत अंगों जैसे बाल और नाखून पर शनि का प्रभाव सबसे अधिक होता है। इसलिए जो लोग इन दो अंगों की साफ-सफाई नहीं करते यानी काटते नहीं है, उन पर शनिदेव नाराज हो सकते हैं। जिसके चलते उनके जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। उनकी सेहत खराब हो सकती है और धन संबंधित परेशानियां भी जीवन में बनी रहती हैं। इसलिए समय- समय पर नाखून काटते रहना चाहिए।  

Latest Videos

सप्ताह के किन दिनों में नाखून काटने से बचना चाहिए?
नाखून काटने को लेकर भी ज्योतिष शास्त्र में कई तरह की मान्यताएं बताई गई हैं। उसके अनुसार, मंगलवार, गुरुवार और शनिदेव को भूलकर भी नाखून नहीं काटना चाहिए। ऐसा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। मंगलवार को नाखून काटने से मंगल ग्रह से कमजोर होता है, वहीं गुरुवार को नाखून काटने से गुरु ग्रह से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शनिवार को भी नाखून काटने से बचना चाहिए, नहीं तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं।

इस तिथि पर भी न काटें नाखून
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चतुर्दशी और अमावस्या तिथि पर भी नाखून काटने से बचना चाहिए। ये दोनों ही तिथि बहुत विशेष होती हैं। इन तिथियों पर बाल या नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता। जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें निकट भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सूर्यास्त के बाद भी नाखून काटने की मनाही है।

किस दिन काटें नाखून?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नाखून काटना शुभ रहता है यानी सप्ताह के इन 4 दिनों में नाखून काटने से किसी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। रविवार को नाखून काटना सबसे श्रेष्ठ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है और जीवन में पॉजिटिविटी बनी रहती है।


ये भी पढ़ें-

Tarot Rashifal 2023: 78 टैरो कार्ड्स में छिपा है सभी का भविष्य, जानें आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023?

Ank Rashifal 2023: किस अंक वाले के लिए कैसा रहेगा साल 2023? जानें वार्षिक अंक राशिफल से

Yearly Horoscope 2023: मेष से लेकर मीन तक, किस राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2023? जानें वार्षिक राशिफल से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार