असम में शिवराज सिंह ने बताया RAHUL और INC का चौंकाने वाला फुलफॉर्म-झूठा,बेकार और गैर जिम्मेदार

असम की 126 सीटों में से 47 पर पहले चरण के तहत 27 मार्च को वोटिंग होगी। 25 मार्च को इन सीटों पर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रैली करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 10:34 AM IST / Updated: Mar 25 2021, 05:56 PM IST

गुवाहाटी, असम. असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों-27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल को चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 47 सीटों पर वोटिंग होगी। यहां चुनाव प्रचार का 25 मार्च को अंतिम दिन है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया। बता दें कि मतगणना 2 मई को होगी। शिवराज सिंह ने ट्वीट कर बताया था कि वे मां कामाख्या देवी की पावन भूमि असम के पलासबाड़ी में आयोजित सभा में जनता से संवाद करेंगे।

शिवराज ने बताया राहुल गांधी के नाम का मतलब
राहुल गांधी ने कांग्रेस को भी कहीं का न छोड़ा। अब तो RAHUL का मतलब हो गया है-  
R - Rejected यानी अस्वीकार
A - Absent Minded-दिमाग ठीक न होना
H - Hopeless-निराशावादी
U - Useless-बेकार
L - Liar -झूठा

वहीं, कांग्रेस  के बारे में शिवराज सिंह ने कहा- Indian National Congress को INC कहते हैं। आज मैं आपको इसका मतलब बताता हूं- I-Irresponsible - गैर-जिम्मेदार N-Nepotism - परिवारवाद C-Corruption- भ्रष्टाचार कांग्रेस ने केवल असम को तबाह और बर्बाद करने का काम किया।

शिवराज ने कहा

 

 

 

 

Share this article
click me!