असम विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 6 अप्रैल को होने जा रही वोटिंग के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को यहां कामरूप और नलबारी जिले में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को मौसम खराब होने से उनका हेलिकाप्टर नहीं उतर पाया था। इस वजह से वे प्रचार नहीं कर सके थे। चुनाव प्रचार से पहले राहुल गांधी गुवाहाटी स्थित प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
गुवाहाटी, असम. भाजपा की तरह कांग्रेस के लिए भी असम का चुनाव प्रतिष्ठा बना हुआ है। भाजपा CAA लागू करने पर जोर दे रही है, तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 27 मार्च को वोटिंग हो चुकी है। दूसरे चरण में 1 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि तीसरा और अंतिम चरण 6 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी बुधवार को कामरूप और नलबारी जिले में रैलियां कर रहे हैं। कांग्रेस ने असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) से गठबंधन किया है। इसके प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल हैं। चुनाव प्रचार से पहले राहुल गांधी गुवाहाटी स्थित प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। राहुल गांधी मंगलवार को यहां चुनाव प्रचार करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हेलिकाप्टर नहीं उतर सका था।
मंदिर में पूजा के बाद बोले राहुल गांधी-कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी हैं, ये हमारा चुनाव का मुख्य मुद्दा है। हम बीजेपी नहीं हैं, हमने छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में कहा था कि कर्जा माफ करेंगे और किया। राहुल ने कहा-असम, सम्मान व प्रगति के लिए इस संघर्ष में हम आपके साथ हैं।
राहुल ने कहा
असम के कामाख्या देवी मंदिर में श्री @RahulGandhi ने धार्मिक अनुष्ठान कर अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत की।
असम की एकता, संस्कृति, भाषा की रक्षा के लिए माता का आशीर्वाद मांगा।#IndiaProgressesWithCongress pic.twitter.com/ZMOC3lVQZj