Assam : योगी बोले- कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की रही; भारत का काम बिना राम के नाम से नहीं चल सकता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को असम के होजाई में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की रही, इसकी कीमत लंबे वक्त तक असम को उग्रवाद के रूप में चुकानी पड़ी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 8:20 AM IST / Updated: Mar 17 2021, 02:19 PM IST

गुवाहाटी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को असम के होजाई में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की रही, इसकी कीमत लंबे वक्त तक असम को उग्रवाद के रूप में चुकानी पड़ी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं रामकृष्ण की धरती से इस पावन धरती पर उपस्थित हुआ हूं। मैं मां कामाख्या की पावन धरती को नमन करते हुए सबका स्वागत करता हूं। हमारे लिए प्रशन्नता का विषय है कि ये शंकरदेव की धरती है। शंकरदेव की वजह से ये धरती मुस्कराई थी। 

भारत का काम बिना राम के नाम से नहीं चल सकता- योगी 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कामाख्या मंदिर में जयश्री राम के नारे सुनकर आनंद मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का सपना पूरा हुआ। आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का काम राम के बिना नहीं चल सकता। 

तीन तलाक कहने वाले जेल जा रहे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तीन तलाक को लेकर कानून बनाया गया। तीन तलाक कहने वाले लोग जेल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अब असम का व्यक्ति भी वहां जाकर रह सकता है।

घुसपैठियों ने राष्ट्र के लिए खतरा पैदा किया- योगी
उप्र के सीएम योगी ने कहा, बहुत सारे क्षेत्रों में घुसपैठियों ने कांग्रेस की नीतियों के चलते पैठ बनाकर राष्ट्र के लिए खतरा पैदा था। शंकरदेव ने घुसपैठ की समस्या से अवगत कराया था। कांग्रेस की नीति आपकी खुशहाली नहीं रही। आपने भाजपा को वोट किया, पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास किया। सर्वानंद सोनेवालल को सीएम बनाया। एक बार फिर से आपसे निवेदन करने आया हूं कि भाजपा को फिर से मौका दें। 

योगी ने कहा, सबका साथ सबका विकास कर रही है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं, इसी सिद्धांत के सा आज सरकार काम कर रही है। पहले पूर्वोत्तर विकास की आस देखता रहता था। पहले की सरकारों के एजेंडे में पूर्वोत्तर का विकास कभी नहीं रहा। लेकिन पीएम मोदी ने इस धारणा को बदला। आज इसका परिणाम असम समेत पूरा पूर्वोत्तर देख रहा है। मैं इसके लिए पीएम मोदी का हृदय से स्वागत करता हूं। 

Share this article
click me!