Assam Election: दूसरे फेज के लिए कांग्रेस ने जारी की 26 प्रत्याशियों की लिस्ट, अब तक 69 कैंडीडेट फाइनल

असम में 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में होने जा रहे चुनाव के दूसरे फेज के लिए कांग्रेस ने 26 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। अब तक पार्टी 69 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। लिस्ट में 5 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल हैं।
 

गुवाहाटी, असम. दूसरे फेज के चुनाव के लिए कांग्रेस ने 26 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। अब तक पार्टी 69 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। लिस्ट में 5 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल हैं। इनमें करीमगंज नॉर्थ से सिद्दीक अहमद, बारखोला से मिस्बाउल इस्लाम लश्कर, काटीगोरा से खलीउद्दीन मजूमदार, दलगांव से मोहम्मद इलयास, लहरीघाट से डॉक्टर आसिफ मोहम्मद नजर शामिल हैं।

यह भी जानें
कांग्रेस ने अपने सीनियर लीडर मोहन प्रकाश और जयदेव जेना को विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों के नामों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बता दें कि असम में कांग्रेसनीत महागठबंधन में एआईयूडीएफ, बीपीएफ, माकपा, भाजपा और आंचलिक गण मोर्चा शामिल है।

Latest Videos

जानें कब हैं चुनाव

असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 27 मार्च का वोटिंग होगी। इसमें 47 सीटें हैं। दूसरे चरण में 39 सीटों पर एक अप्रैल का वोट डाले जाएंगे। तीसरे और अंतिम चरण में 40 सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। सभी की गिनती अन्य चार राज्यों-पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के साथ 2 मई को होगी। असम में विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है। 2016 में हुए चुनाव में भाजपा ने 15 साल से यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस को शिकस्त दी थी। तब भाजपा को 86 सीटें मिली थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड