Astrology: कैसे सिग्नेचर वाले होते हैं लकी? हस्ताक्षर से जानें नेचर-फ्यूचर की खास बातें

Published : Jan 09, 2026, 02:25 PM IST

Astrology: ज्योतिष शास्त्र में कईं तरह से व्यक्ति के नेचर और फ्यूचर के बारे में जाना जा सकता है। सिग्नेचर भी इनमें से एक है। कुछ लोग व्यक्ति के सिग्नेचर देखकर उसके बारे में सटीक भविष्यवाणी करते हैं।

PREV
16
सिग्नेचर से जानें भविष्य की बातें

Signature Astrology: हर व्यक्ति के सिग्नेचर एक-दूसरे से अलग होते हैं। कुछ लोगों के सिग्नेचर बहुत सुंदर दिखाई देते हैं तो कुछ के बहुत अजीब होते हैं। ज्योतिष शास्त्र में एक मान्यता है कि जिस व्यक्ति का जैसा स्वभाव होता है, उसके सिग्नेचर भी वैसे ही होते हैं। इसलिए कुछ लोग सिग्नेचर देखकर भी व्यक्ति के नेचर और फ्यूचर के बारे में बहुत सी बातें जान लेते हैं। आगे जानिए सिग्नेचर देखकर अपनी और दूसरों की खास बातें कैसे मालूम हो सकती हैं…


ये भी पढ़ें-
Mahalakshmi Rajyog: इन राशियों के लोग मिट्टी को भी बनाएंगे सोना!

26
कैसे सिग्नेचर वाले होते हैं लकी?

जो लोग सिग्नेचर करते समय पहला अक्षर बड़ा लिखते हैं, वे लकी होते हैं। उनमें अद्भुत प्रतिभा भी होती है। ऐसे लोग किसी भी काम को अलग ही अंदाज से पूरा करते हैं। ऐसे लोग अपने स्वयं के प्रयास से समाज में नया मुकाम हासिल करते हैं। इनके पास सुख-सुविधा की कोई कमी नहीं होती और ये काफी फेमस भी हो सकते हैं।


ये भी पढ़ें-
Shukra Gochar 2026: 3 राशि वालों के शुरू होंगे बुरे दिन, शुक्र करेगा कंगाल-होगी बड़ी धन हानि

36
अस्पष्ट सिग्नेचर वाले लोग कैसे होते हैं?

जिन लोगों के हस्ताक्षार अस्पष्ट होते हैं यानी ठीक से जिसे पढ़ना भी मुश्किल होता है, ऐसे लोग बहुत ही चतुर और चालाक होते हैं। अपनी भलाई के लिए किसी का भी अहित करने से नहीं चूकते। हालांकि ये काफी मेहनती भी होते हैं लेकिन गलत काम में रुचि होने के कारण ये हमेशा परेशान ही रहते हैं। ऐसे लोगों के पास पैसा हो तो भी ये लालची भी बने रहते हैं।

46
कलात्मक सिग्नेचर वाले लोग कैसे होते हैं?

जो लोग अपने हस्ताक्षर बहुत ही कलात्मक और आकर्षक तरीके से करते हैं वे काफी हुनरमंद होते हैं। ऐसे लोग किसी भी पार्टी की शान हो सकते हैं। ये जिस भी फील्ड में काम करते हैं, उसमें पारंगत होते हैं। ये सोच-समझकर पैसा खर्च करते हैं जिससे इनके पास बड़ा बैंक बैलेंस होता है। कईं बार ये काफी कंजूस भी हो जाते हैं। ये भगवान में विश्वास करने वाले होते हैं।

56
सिग्नेचर के नीचे लाइन खींचने वाले

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपना हस्ताक्षर करने से बाद उसके नीचे लंबी लाइन खींचते हैं। ऐसे लोग बहुत ही ऊर्जावान होते हैं और दूसरों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। किसी भी काम को पूरे मन से करते हैं और सफलता भी प्राप्त करते हैं। इनका जीवन स्तर काफी अच्छा होता है। इनके काफी दोस्त होते हैं। ये लोग बड़े लीडर भी हो सकते हैं।

66
सिर्फ नाम लिखने वाले लोग

कुछ लोग हस्ताक्षर में सिर्फ अपना लिखते हैं, सरनेम नहीं। ऐसे लोग स्वयं के सिद्धांतों पर काम करते हैं। किसी बात मानना इन्हें अच्छा नहीं लगता। इनका उद्देश्य जीवन में ऊपर की ओर बढ़ना होता है। ये लोग जिस बात पर अड़ जाए उसे पूरा करके ही मानते हैं। इनका पारिवारिक जीवन थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है।


 

Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Jyotish Gyan in Hindi (ज्योतिष ज्ञान): Read latest Jyotish tips in Hindi, Kundali Gyan, Hastha Rekha, Palm Reading, Daily Rashifal, Tarot Card Reading, Name Numerology, and many other stories from Jyotish Shastra online at Asianet News Hindi.
Read more Photos on

Recommended Stories