फरवरी में बुध का तिहरा गोचर, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत!

Published : Jan 14, 2026, 04:20 PM IST

ग्रहों के राजकुमार बुध फरवरी में तीन बार गोचर करेंगे। ये गोचर अलग-अलग दिनों में और अलग-अलग राशियों और नक्षत्रों में होंगे। 

PREV
15
बुध

जनवरी की तरह ही 2026 का दूसरा महीना, यानी फरवरी भी ज्योतिष के नजरिए से बहुत खास है। इस महीने ग्रहों के राजकुमार बुध एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार अपनी चाल बदल रहे हैं। बुद्धि, संवाद, व्यापार, तर्क और विकास के कारक ग्रह बुध वक्री भी होंगे। दृक पंचांग के अनुसार, बुध 3 फरवरी 2026 को कुंभ राशि में गोचर करेंगे, फिर 7 फरवरी 2026 को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

25
बुध

आखिर में 15 फरवरी 2026 को बुध ग्रह पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। आइए जानते हैं कि फरवरी 2026 में बुध की इस तिहरी चाल से किन राशियों को आशीर्वाद मिलेगा।

35
वृषभ राशि

बुध की तिहरी चाल वृषभ राशि वालों के जीवन में स्थिरता लाएगी। अगर आप जल्दबाजी के बजाय सोच-समझकर बिजनेस से जुड़े फैसले लेंगे, तो नुकसान से बचेंगे। इस महीने आप अपनी लीडरशिप क्षमता में भी काफी सुधार देखेंगे। बुध के आशीर्वाद से वृषभ राशि के लोगों को फरवरी में त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करने की संभावना कम है।

45
धनु राशि

2026 के दूसरे महीने यानी फरवरी में बुध के तीन गोचर धनु राशि वालों के लिए सौभाग्य लेकर आएंगे। आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरे दिल से निभाएंगे, जिससे कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी। बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार होगा। इसके अलावा, अपनी रोज की आदतों में छोटे-मोटे बदलाव करने से आप महीने भर किसी भी बड़ी बीमारी से बचे रहेंगे।

55
मकर

वृषभ और धनु राशि के साथ-साथ मकर राशि वालों की किस्मत भी 2026 के दूसरे महीने यानी फरवरी में बुलंद रहेगी। अगर आप किसी काम को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, तो आपको निराशा नहीं मिलेगी। इसके अलावा, इस पूरे महीने आपको किसी बड़े आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपकी लव लाइफ भी मधुर और स्थिर रहेगी।

Jyotish Gyan in Hindi (ज्योतिष ज्ञान): Read latest Jyotish tips in Hindi, Kundali Gyan, Hastha Rekha, Palm Reading, Daily Rashifal, Tarot Card Reading, Name Numerology, and many other stories from Jyotish Shastra online at Asianet News Hindi.
Read more Photos on

Recommended Stories