12 मई 2023 का अंक राशिफल: किसे होगा बिजनेस में बड़ा फायदा-नौकरी में किसके टारगेट होंगे पूरे? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से

अंक ज्योतिष वैसे तो प्राचीन विधा है और ये भारत से ही संबंधित है लेकिन वर्तमान में इसका नया स्वरूप देखने को मिल रहा है। अंक ज्योतिष में मूलांक, जन्मांक और भाग्यांक निकालकर प्रीडिक्शन की जाती है।

 

Manish Meharele | Published : May 11, 2023 8:35 AM IST

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 12 मई को अंक 1 वालों को वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी, ये लोग खर्च करते समय बजट का ध्यान रखें। अंक 2 वालों को इनकम के नए सोर्स मिलेंगे, इनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। अंक 3 वालों को बिजनेस में सफलता मिलेगी, इनकी सेहत बिगड़ सकती है। अंक 4 वाले इमोशनल होकर कोई भी फैसला न लें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। देश के प्रसिद्ध अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपकी सेहत ठीक रहेगी। पार्टनरशिप के बिजनेस में फायदा होगा। वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी। काम समय पर पूरे होंगे। युवाओं को मनचाही सफलता मिलेगी। खर्च करते समय बजट का ध्यान रखें। निगेटिव विचारों से बचें।

Latest Videos

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि गैरकानूनी काम करने से बचें, नहीं तो अपमान का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में सोच-समझकर निर्णय लें। स्थान परिवर्तन के योग भी आज बन रहे हैं। इनकम के नए सोर्स बनेंगे, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। दोस्तों की सलाह काम आएगी।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपका किसी से विवाद हो सकता है। मेहनत का फल मिलेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी। परिवार में तनाव की स्थिति रहेगी। स्वयं के व्यवहार में बदलाव महसूस करेंगे। नई योजना बनाने के लिए दिन अच्छा है। सेहत का ध्यान रखना होगा।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है। छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें। किसी मित्र से मिलना होगा। इमोशनल न होकर सूझ-बूझ से काम लें। आपके व्यवहार में बदलाव देखने को मिलेगा। संतान से सुख मिलेगा। सेहत को लेकर गंभीर रहना होगा।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि कोई महंगी चोरी हो सकती है यो खो सकती है। चल रहे कामों में रुकावट आ सकती है। बिजनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरों से प्रभावित होकर फैसले न लें। स्टूडेंट्स को इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। नौकरी में टारगेट पूरे होने से अधिकारी खुश रहेंगे।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज दिमाग पर तनाव रहेगा, लेकिन जल्दी ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। नौकरी में कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने के लिए समय अनुकूल है। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। उपहारों का लेन-देन होगा।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि मेहनत के अनुसार फल मिलेगा। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। काम के साथ-साथ आराम भी करें। अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। स्वयं हर काम न करें, दूसरों को जिम्मेदारी दें। परेशानी के कारण निजी काम प्रभावित हो सकते हैं।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बच्चों को सही मार्गदर्शन दें। बिजनेस के लिए दिन ठीक है। परिवार के साथ समय बीतेगा। मेहनत से हर परेशानी का हल ढूंढने में सफल रहेंगे। कुछ निगेटिव स्थिति सामने आएगी, लेकिन उसे आप दूर कर लेंगे। संतान से खुशी मिलेगी। सेहत ठीक रहेगी।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि कोई निगेटिव बात आपको निराश कर सकती है। बिजनेस में रुकावट की स्थिति बनेगी। दोस्तों को पूरा-पूरा साथ मिलेगा। किसी कारण आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। नौकरी में किसी बात पर अधिकारी से नोंक-झोंक हो सकती है। सेहत को लेकर गंभीर रहें।



ये भी पढ़ें-

Shani Jayanti 2023: शनि की साढ़ेसाती और ढय्या से हैं परेशान तो शनि जयंती पर करें ये उपाय, टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट


Shani Jayanti 2023: क्यों मनाते हैं शनि जयंती का पर्व, कैसे अपने पिता सूर्य के शत्रु बने शनिदेव?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?