19 जून 2023 का अंक राशिफल: किसे मिलेगी बिजनेस में बड़ी डील-कौन होगा संतान से दुखी? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

अंक राशिफल भी उतना ही महत्व है, जितना अन्य राशिफल का। इसके माध्यम से भी किसी के भूत-भविष्य और वर्तमान के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। इसका मूला आधार डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तारीख है।

 

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 19 जून, सोमवार को अंक 1 वालों के सामने अचानक कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अंक 2 वालों को निर्णय महत्वपूर्ण साबित होंगे, अति आत्मविश्वास परेशानी बन सकता है। अंक 3 वाले जल्दबाजी से काम न लें, आपकी संतुलित सोच से हर समस्या का समाधान होगा। अंक 4 वालों की नौकरी में प्रगति होगी, पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज अचानक कुछ खर्चे सामने आ सकते हैं। अगर आपको कोई फैसला लेने में परेशानी हो रही है तो किसी बड़े से सलाह लें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। घर-परिवार का माहौल ठीक बना रहेगा। घर में किसी नई वस्तु की खरीदारी भी संभव है। किसी की मदद करने से खुशी मिलेगी।

Latest Videos

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि इन्वेस्टमेंट के लिए समय अनुकूल नहीं है। बिजनेक की स्थिति सामान्य रहेगी। आज आपके द्वारा लिए गए निर्णय महत्वपूर्ण साबित होंगे। परिजनों का सहयोग फायदेमंद रहेगी। अति आत्मविश्वास परेशानी खड़ी कर सकता है। स्थितियों को शांति से हैंडल करें।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज मार्केटिंग से जुड़े कामों में फायदा होगा। पारिवारिक वातावरण सुखमय बना रहेगा। जल्दबाजी के बजाय शांति से काम पूरा करें। आपकी संतुलित सोच समस्या को सुलझाने में सफल रहेगी। ज्यादा सोचने से भी परिणाम हाथ से फिसल सकता है। स्वयं को सर्वश्रेष्ठ समझना ठीक नहीं है।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज मन में किसी बात को लेकर निगेटिविटी रहेगी। नौकरी में अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा और कार्य में प्रगति होगी। पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा। मानसिक शांति मिलेगी। कुछ नई जानकारियां और समाचार भी प्राप्त होंगे। पढ़ाई और करियर पर ध्यान देंगे।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि निगेटिविटी को खुद पर हावी न होने दें। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बना रहेगा। काम का अधिक बोझ होने से परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। सेहत बेहतरीन रहेगी। ये दिन महिलाओं के लिए विशेष रूप से आराम देने वाला रहेगा। क्षमता से अधिक काम करने से सेहत खराब हो सकती है।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि संतान के कारण किसी परेशानी में फंस सकते हैं। आज किसी भी तरह की यात्रा से बचें। सचेत रहें, आलस्य या अधिक चर्चा आपका समय खराब कर सकता है। व्यावसायिक गतिविधियों में सुधार होगा। पुरानी समस्याएं दूर होंगी। राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि बाहरी लोगों से बातचीत करते समय सावधान रहें। कुछ लोग आपका फायदा उठा सकते हैं। सेहत अच्छी रहेगी। भविष्य की नई योजनाएं बनाएंगे। पारिवारिक मामले में आपका फैसला सर्वोपरि रहेगा। जैसे ही पैसा आएगा, वैसे ही खर्च की स्थिति भी आएगी। भाइयों के साथ मतभेद संभव है।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अंजान लोगों पर भरोसा करना दुख दे सकता है। बिजनेस में लाभ की स्थिति बनेगी। मानसिक और शारीरिक थकान महसूस होगी। पुराने मतभेद सुलझेंगे। संतान से जुड़ी समस्या का समाधान मिलने से राहत मिलेगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार से शुभ सूचना मिल सकती है।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि दूसरों के मामलों में बेवजह दखलअंदाजी न करें। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी और पुरानी यादें भी ताजा होंगी। बिजनेस में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। पति-पत्नी के बीच अहंकार के कारण विवाद की स्थिति बनेगी। वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों से स्वयं को सुरक्षित रखें।


ये भी पढ़ें-

साप्ताहिक लव राशिफल 19 से 25 जून 2023: किसकी लव लाइफ में बढ़ेगी टेंशन-किसे मिलेगा मैरिज प्रपोजल? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 जून 2023: किसका बढ़ेगा बैंक बैलेंस- किसे मिल सकता है लोन? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi