2 जून 2023 का अंक राशिफल: अंक ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से जानें किसकी दूर होगी टेंशन-किसके बिजनेस में होगी ग्रोथ?

अंक ज्योतिष का महत्व भी वैदिक ज्योतिष की तरह ही है। या यूं भी कह सकते हैं कि ये वैदिक ज्योतिष का ही आधुनिक रूप है। इसे अंग्रेजी में न्यूमरोलॉजी भी कहते हैं। इसका मुख्य आधार डेट ऑफ बर्थ है।

 

Manish Meharele | Published : May 31, 2023 10:00 AM IST

उज्जैन. अंक शास्त्र के अनुसार, 2 जून, शुक्रवार को अंक 1 वालों को मार्केर्टिंग के कामों में सफलता मिलेगी, साथ ही कोई महत्वपूर्ण सूचना भी इस दिन मिलेगी। अंक 2 वाले बिजनेस में नई डील करेंगे, इनके घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। अंक 3 वालों को चिंता से मुक्ति मिलेगी। निजी कामों पर ध्यान देने से प्राप्त होगी। अंक 4 वाले नया काम शुरू करने से पहले अच्छे-बुरे सभी पहलुओं पर विचार कर लें। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि भविष्य की योजनाओं पर काम होगा। दूसरे की अपेक्षा स्वयं के निर्णयों को प्राथमिकता दें। वर्कप्लेस पर आपको प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। लाइफ पार्टनर का सहयोग मिलेगा। मार्केर्टिंग के कामों में सफलता मिलेगी। कोई बड़ी और महत्वपूर्ण सूचना आज मिल सकती है।

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि भाइयों से अच्छे संबंध बनेंगे। बिजनेस की स्थिति पहले से ठीक रहेगी। वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी। धार्मिक और आध्यात्मिक कामों में रुझान बढ़ेगा। पैतृक विवाद आज सुलझ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है। करियर से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अपनी सहजता बनाए रखें। क्रोध से बात बिगड़ सकती है। बच्चों की मदद करके अच्छा लगेगा। बिजनेस में नई डील हो सकती है। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। चिंता और तनाव से मुक्ति मिलेगी। निजी कामों पर ध्यान दें, तभी सफलता मिलेगी। आपके निर्णय सही साबित होंगे।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि भूमि से जुड़े कामों में अधिक लाभ नहीं होगा। स्टूडेंट्स रिस्की फैसले लेने से बचें। बिजनेस को आगे बढ़ाने की योजनाएं बनाएंगे। दिन सफलतापूर्वक गुजरेगा। जिस काम को हाथ में लेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। नया काम शुरू करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार कर लें।

मूलांक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आलस्य को अपने ऊपर हावी न होने दें। पुरानी संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है। नई योजनाएं बनेंगी और अटके हुए मामले जल्द ही पूरे होंगे। ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। अपने संपर्क सूत्र को मजबूत करें। कुल मिलाकर एक सुखद और संतोषप्रद दिन बीतेगा।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आपको कोई दोस्त बिजनेस में धोखा दे सकता है। अजबनी लोगों के सामने अपनी योजनाओं का खुलासा न करें। परिवार के साथ दिन बीतेगा। आर्थिक मामले पहले से मजबूत होंगे। धार्मिक संस्थाओं से जुड़ सकते हैं। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह आप पर बना रहेगा।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि प्रॉपर्टी से जुड़े कारोबार में सफलता मिल सकती है। जीवनसाथी का खास सहयोग मिलेगा। सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं, ये किसी सपने की तरह होगा। काबिलियत के दम पर आप कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। तनाव का असर कार्यक्षमता पर भी पड़ेगा।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि संतान की किसी नकारात्मक गतिविधि से चिंता रहेगी। आप काम में अधिक व्यस्त हो सकते हैं। पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा। महिलाएं सेहत के प्रति जागरूक रहेंगी। सुख-सुविधा की चीजों पर खर्च होगा। धार्मिक उत्सव में जाने का मौका मिलेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि इन्वेस्टमेंट के लिए दिन अच्छा नहीं है, ऐसा करने पर नुकसान हो सकता है। पति-पत्नी में हल्की नोंक-झोंक संभव है। गैस और पेट दर्द की शिकायत हो सकती है। सामाजिक गतिविधियों में जाने का मौका मिलेगा। आपके काम से आपको सम्मान प्राप्त होगा। घर के नवीनीकरण की योजना बनेगी।



ये भी पढ़ें-

June 2023 Festival List: जून 2023 में 16 दिन रहेंगे व्रत-त्योहार, एक क्लिक से यहां जानें पूरी डिटेल


31 मई 2023 का अंक राशिफल: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कौन रहे सावधान-किसे मिलेगी करियर से जुड़ी गुड न्यूज? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!