29 मई 2023 का अंक राशिफल: खर्च बढ़ने से किसका बिगड़ेगा बजट-किसे मिलेगी परेशानियों से राहत? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से

Published : May 29, 2023, 05:15 AM IST
Numerology-29-May-2023

सार

अंक ज्योतिष का इतिहास काफी पुरानी है। ये विधा प्राचीनकाल से संबंधत है, लेकिन वर्तमान में इसका नया स्वरूप सामने आया है। अंग्रेजी में इसे न्यूमरोलॉजी कहते हैं। इससे किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। 

उज्जैन. अंक शास्त्र के अनुसार, 29 मई सोमवार को अंक 1 वाले को पहले किए गए अच्छे कामों का फल मिलेगा, इनके व्यवहार से दूसरे लोग प्रभावित हो सकते हैं। अंक 2 वाले भावुक होकर कोई फैसला न लें, इन्वेस्टमेंट के लिए ये दिन बहुत ही अच्छा है। अंक 3 वालों के खर्चे बढ़ सकते हैं, जिससे इनका बजट बिगड़ सकता है। अंक 4 वाले घर के रेनोवेशन पर पैसा खर्च करेंगे, समाज में इनका मान-सम्मान बना रहेगा। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि रिश्तेदारों के लिए भी थोड़ा समय निकालें, नहीं तो बात बिगड़ सकती है। स्थान परिवर्तन के योग इस समय बन रहे हैं। पुराने किए गए कामों का फल आज मिल सकता है। आपका व्यक्तित्व और प्रभावशाली वाणी दूसरों पर अच्छी छाप छोड़ेगी।

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप भावुक होकर कोई भी फैसला न लें। बच्चों के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा। बिजनेस में उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार करें। इन्ववेस्टमेंट के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है। इच्छाशक्ति के बल पर किसी खास लक्ष्य को हासिल करने में भी कामयाब रहेंगे।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज परिस्थितियां विपरीत रहेंगी, इसलिए धैर्य और संयम से काम लें। कार्यक्षेत्र में टीम भावना से काम करने से हर काम आसानी से हो जाएंगे। सामाजिक स्तर पर नई पहचान मिलेगी। संपर्कों का दायरा बढ़ेगा। अचानक कुछ खर्चे आ सकते हैं, जिससे बजट बिगड़ सकता है।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि क्रोध और अहंकार से काम में बाधा आ सकती है। अपने लेन-देन को सरल रखें। प्रॉपर्टी या वाहन से जुड़ा कर्ज लेने से सोच-विचार कर लें। ग्रहों की स्थिति ठीक रहेगी। संतान की सफलता से प्रसन्नता होगी। घर के नवीनीकरण पर खर्च होगा। समाज में मान-सम्मान बना रहेगा।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। अपनी सीक्रेट बातें किसी से शेयर न करें। नए कामों की योजनाएं बनेंगी। धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात होगी। गलत संगति से दूर रहें नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है। जल्दबाजी में कुछ गलतियां हो सकती हैं। बच्चों की समस्याओं का शांति से समाधान करें। कार्य को टालने का प्रयास न करें। पुरानी परेशानियों से राहत मिलेगी। अनुभवी और वरिष्ठ लोगों की सलाह आपके काम आएगी।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है। गलत सलाह के कारण परेशानी में फंस सकते हैं। कोई भी फैसला सोच समझकर लें। जोखिम भरे कामों से बचें। जमीन से जुड़ा कोई विवाद सुलझ सकता है। संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपका दिन बना सकती है।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज अकारण किसी के विवाद में न पड़ें। जमीन संबंधी कोई फैसला लेने के लिए समय अनुकूल नहीं है। व्यावसायिक मामलों में आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अनुभवी लोगों की कही बात मानने से सफलता मिलेगी। आमदनी का नया जरिया भी मिल सकता है।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज यात्रा को टालना ही श्रेयस्कर होगा। स्टूडेंट्स के लिए दिन ठीक नहीं है। काम अधिक होने पर भी आप अपनी रुचियों के लिए समय निकाल पाएंगे, पड़ोसियों से किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में न पड़े, ये मामला बहुत आगे तक जा सकता है। सेहत ठीक रहेगी।


ये भी पढ़ें…

साप्ताहिक टैरो राशिफल 29 मई से 4 जून 2023: किसे मिलेगी खुशखबरी-किसे लग सकती है चोट? जानें टैरो एक्सपर्ट चिराग बेजान दारूवाला से


साप्ताहिक लव राशिफल 29 मई से 4 जून 2023: किसे मिलेगा लाइफ पार्टनर-किसके लव सीक्रेट होंगे लीक? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

साप्ताहिक राशिफल 29 मई से 4 जून 2023: किसका होगा प्रमोशन और इंक्रीमेंट-किसे मिलेगा सरप्राइज? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

 

Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

 

PREV

अंक ज्योतिष: Find your aaj ka ank jyotish bhavishyafal by numerology chart and other alphabet numbers numerology tips at Asianet Hindi News

Recommended Stories

January Born Personality: कैसा होता है जनवरी में जन्मे लोगों का नेचर-फ्यूचर? जानें अंक ज्योतिष से
Ank Rashifal 2026: बर्थ डेट से जानें किसके लिए कैसा रहेगा नया साल? पढ़ें वार्षिक अंक राशिफल