7 August Ka Ank Jyotish: किसे मिलेगी गुड न्यूज-कौन खरीदेगा प्रॉपर्टी? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

Published : Aug 07, 2023, 05:30 AM IST
Numerology-7-Aug-2023

सार

अंक शास्त्र का महत्व अन्य ज्योतिष विधाओं की तरह ही है। इसमें अंकों के माध्मय से आने वाले कल के बारे में संभावित बातें बताई जाती हैं। समय के साथ इसका क्रेज भी लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। 

उज्जैन. 7 अगस्त, अंक राशिफल के अनुसार, अंक 1 वालों के सम्मान में कमी आ सकती है, ये किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। अंक 2 वालों को ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, युवा अपने करियर पर ध्यान देंगे। अंक 3 वालों का पैसों को लेकर कोई विवाद हो सकता है, वाहन पर पैसा खर्च होगा। अंक 4 वाले जल्दबाजी में रिश्ते खराब कर सकते हैं, किसी बड़े आदमी से मुलाकात होगी। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि गलत काम करने वाले लोगों से दूर रहें, नहीं तो आपके सम्मान में भी कमी आ सकती है। बिजनेस और नौकरी में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। आप भावनात्मक रूप से स्वयं को मजबूत महसूस करेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनेगी।

अंक 2 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि आज मन में कोई निगेटिव विचार आ सकता है। युवाओं को अपने करियर पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। जमीन-जायदाद और निवेश जैसे कार्यों में व्यस्त रहेंगे। ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आप अपनी सर्वोत्तम क्षमता से कार्य को अंजाम देंगे।

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं अधिक ख़र्च करने से बजट बिगड़ सकता है। वर्कप्लेस पर पॉजिटिव बदलाव महसूस करेंगे। मानसिक शांति का अनुभव होगा। आप अपने व्यक्तित्व को निखारने पर विशेष ध्यान देंगे। पैसों को लेकर कोई मसला हो सकता है। वाहन पर पैसा खर्च होगा।

अंक 4 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि निजी मामलों की सफलता में अहंकार को आड़े नहीं आने दें, नहीं तो बनते काम बिगड़ सकते हैं। बहुत अधिक जल्दबाजी और उत्तेजना रिश्तों को खराब कर सकती है। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपके बिजनेस में मददगार साबित हो सकती है।

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप किसी भी रूप में विरोधियों की हरकतों को नजरअंदाज न करें, भविष्य में बड़ी परेशानी हो सकती है। लाभ के नए रास्ते सामने आएंगे। चिंता से छुटकारा मिलेगा। मानसिक शांति का अनुभव होगा। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी।

अंक 6 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिलेगा। स्टूडेटंस किसी मामले में सोच में पड़ सकते हैं, जिसके कारण मौका हाथ से निकल सकता है। बिजनेस वुमन को मनचाही सफलता मिलेगी। आप नया घर या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपका फैसला बिल्कुल सही है।

अंक 7 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। छोटी सी बात को लेकर परिजनों के साथ गलतफहमियां हो सकती हैं। बिगड़े संबंधों को सुधारने में सफल रहेंगे। आपकी सकारात्मक सोच आपको हर काम में सफलता दिलाएगी।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि कोई अपना ही घनिष्ठ मित्र धोखा दे सकता है। युवाओं की करियर के प्रति लापरवाही भविष्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। पुरानी बाधाओं को दूर करने में सफल रहेंगे। राजनीतिक एवं सामाजिक आंदोलनों में आपका विशेष योगदान रहेगा।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कोई व्यक्ति आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है। बिजनेस की प्रतिस्पर्धा में हानि हो सकती है। धर्म-कर्म और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि रहेगी। किसी करीबी मित्र की निगेटिव बातें आपको सदमे में डाल सकती है। ससुराल पक्ष का सहयोग मिलेगा।


ये भी पढ़ें-

साप्ताहिक लव राशिफल 7 से 13 अगस्त 2023: पार्टनर संग कौन जाएगा लंबी यात्रा पर-किसकी लाइफ में बढ़ेगा रोमांस? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


साप्ताहिक राशिफल 7 से 13 अगस्त 2023: कौन यात्रा पर जानें से बचें-कौन हो सकता है दुर्घटना का शिकार? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Birth Date Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग होते हैं काम चोर, जीते हैं आलस भरी जिंदगी!
Numerology: मोबाइल नंबर में 88 का संयोग, शुभ या अशुभ?