अंक ज्योतिष के अनुसार, हर जन्मतिथि का एक मूलांक होता है और हर अंक पर किसी ग्रह का असर होता है। इसी असर के कारण कुछ खास तारीखों पर जन्मे लोग बहुत आलसी होते हैं, कोई काम ठीक से नहीं करते और उसे टालते रहते हैं।
ज्योतिष और अंक शास्त्र के मुताबिक, जन्म की तारीख से इंसान का स्वभाव पता चलता है। ग्रहों, राशि और अंकों का असर जिंदगी पर पड़ता है। कुछ तारीखों पर जन्मे लोग आलसी होते हैं।
24
मूलांक 2
अंक शास्त्र के अनुसार, 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है, जिस पर चंद्रमा का प्रभाव होता है। ये लोग ज्यादा सोचते हैं और एक्टिव नहीं होते। देर से उठना इनकी आदत है।
34
मूलांक 7
7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है। इन पर केतु का प्रभाव होता है। ये अंतर्मुखी होते हैं और अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं। इनमें फुर्ती कम होती है और काम टालते हैं।
44
मूलांक 6
6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है। इन पर शुक्र का प्रभाव होता है। ये आराम पसंद होते हैं और मेहनत वाले कामों से बचते हैं। इसलिए ये थोड़े आलसी नजर आते हैं।
अंक ज्योतिष: Find your aaj ka ank jyotish bhavishyafal by numerology chart and other alphabet numbers numerology tips at Asianet Hindi News