Numerology: फर्ल्ट में माहिर होते हैं 1 तारीख को जन्में लोग, जानें करियर के लिए कौन-सी फील्ड बेहतर?

Published : Apr 01, 2025, 08:13 PM IST
1-date-born-people-nature

सार

Numerology: अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी में अलग-अलग तारीखों पर जन्में लोगों के नेचर और फ्यूचर के बारे में बताया गया है। इनमें से अंक 1 वाले लोग काफी लकी माने गए हैं, ये फर्ल्ट करने में माहिर होते हैं। 

Numerology: अंग्रेजी कैलेंडर के हर महीने में 1 से लेकर 31 तारीख होती है। अंक शास्त्र यानी न्यूमरोलॉजी में इन अलग-अलग तारीखों पर जन्में लोगों का नेचर और फ्यूचर भी भिन्न बताया गया है। डेट ऑफ बर्थ के अनुसार ही व्यक्ति का करियर, शिक्षा और आर्थिक स्थिति भी तय होती है। महीने की सबसे पहली डेट होती है 1, इस तारीख को जन्में लोग काफी लकी माने गए हैं। आगे जानिए कैसा होता है किसी भी महीने की 1 तारीख को जन्में लोगों का नेचर, फ्यूचर, करियर और लव लाइफ…

कैसा होता है 1 तारीख को जन्में लोगों का नेचर?

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1 तारीख को होता है, वे बहुत ही क्रिएटिव होते हैं। ये फर्ल्ट करने में भी माहिर होते हैं, जिसकी वजह से इनके 1 नहीं कईं प्रेम संबंध होते हैं। इन्में बचपन से ही बेहतरीन लीडरशिप क्वालिटी होती है, इसलिए ये जो ठान लेते हैं, उसे करके ही दम लेते हैं। ये मेहनती और ईमानदार भी होते हैं।

1 तारीख को जन्में लोग किस फील्ड में बनाते हैं करियर?

जिन लोगों की डेट ऑफ बर्थ 1 होती है, वे लोग जो भी फील्ड चुनते हैं उसमें बड़े ओहदे पर जाते हैं। आमतौर पर इस तारीख को जन्में लोग पायलट, डॉक्टर, इंजीनियर, राइटर या सरकारी ऑफिसर बनते हैं। लीडरशिप क्वालिटी होने के कारण इनमें से कुछ लोग बड़े नेता और मोटिवेशनल स्पीकर भी बनते हैं। इनमें लोगों को अट्रेक्ट करने की खास कला होती है।

कैसी होती है 1 तारीख को जन्में लोगों की लव लाइफ?

1 तारीख को जन्में लोगों की लव लाइफ बहुत ही शानदार होती है। शादी से पहले इनके कईं अफेयर होते हैं लेकिन शादी के बाद ये अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार हो जाते हैं। इनका जीवनसाथी भी सुंदर और इनके प्यार करने वाला होता है। इनकी संतान भी अपने जीवन में अच्छा नाम कमाती है।

पैसों के मामले में होते हैं लकी

जिन लोगों की डेट ऑफ बर्थ 1 होती है, वे पैसों के मामलें में बहुत ही लकी यानी किस्मत वाले होते हैं। इन्हें अपने पिता से भी पैतृक संपत्ति मिलती है। ये अपने दम पर भी काफी जमीन-जायदाद कमाते हैं। इनके पास अपना मकान, वाहन आदि सबकुछ होता है। बैंक बैलेंस भी हमेशा शानदार स्थिति में रहता है। ये अपने जीवन में हर तरह का सुख भोगते हैं।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

अंक ज्योतिष: Find your aaj ka ank jyotish bhavishyafal by numerology chart and other alphabet numbers numerology tips at Asianet Hindi News

Recommended Stories

January Born Personality: कैसा होता है जनवरी में जन्मे लोगों का नेचर-फ्यूचर? जानें अंक ज्योतिष से
Ank Rashifal 2026: बर्थ डेट से जानें किसके लिए कैसा रहेगा नया साल? पढ़ें वार्षिक अंक राशिफल