इन 4 तारीखों को जन्मे लोग बनेंगे कामयाब बिजनेसमैन, पैसों से भरी रहेगी जेब

Published : Nov 13, 2024, 06:47 PM IST

अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के मूलांक का जिक्र किया गया है. मूलांक 1 वालों के बारे में आज यहां बताया जा रहा है.  

PREV
15

अंक ज्योतिष में मूलांक का विशेष महत्व माना गया है. मूलांक से लोगों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है. अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं. जन्मतिथि के योग के अनुसार हर किसी का मूलांक अलग-अलग होता है.
 

25

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है. सूर्य को मूलांक 1 का स्वामी ग्रह माना जाता है. इसे जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है.
 

35

मूलांक 1 वाले लोग ईमानदार होते हैं. ये किसी के साथ धोखा नहीं करते हैं. अपने व्यक्तित्व से दूसरों को प्रभावित करते हैं. ये अपने जीवनसाथी से बेहद प्यार करते हैं. हालांकि, कुछ मौकों पर ये गुस्से में आ जाते हैं. ये दूसरों की परवाह करते हैं और खासतौर पर अपने माता-पिता का विशेष ध्यान रखते हैं. अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करते हैं.
 

45

मूलांक 1 वाले लोगों का भविष्य में अच्छा विकास होता है. इनमें सफल बिजनेसमैन बनने की क्षमता होती है. मूलांक 1 वाले लोग चतुराई में माहिर होते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति हमेशा मजबूत रहती है. इन्हें कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. 

55

मूलांक 1 वाले लोग अपनी दोस्ती बेहद ईमानदारी से निभाते हैं. मुश्किल समय में अपने दोस्तों का साथ नहीं छोड़ते हैं. उनकी समस्याओं को दूर करने की हमेशा पूरी कोशिश करते हैं. इनकी खास बात यह है कि मूलांक 1 वाले लोग अपना वादा नहीं तोड़ते हैं, ये अपनी बात पर कायम रहते हैं. 

अंक ज्योतिष: Find your aaj ka ank jyotish bhavishyafal by numerology chart and other alphabet numbers numerology tips at Asianet Hindi News

Recommended Stories