Numerology: इन तारीखों में जन्मे लोग किसी की नहीं सुनते

Published : Dec 25, 2025, 12:38 PM IST

अंक ज्योतिष: कुछ खास तारीखों पर पैदा हुए लोग बहुत जिद्दी होते हैं. वे फैसले लेने में किसी की नहीं सुनते. खासकर, जब ये प्यार में पड़ते हैं तो बहुत पज़ेसिव हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि किन तारीखों में जन्मे लोगों में ये गुण होते हैं. 

PREV
14

अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसका मूलांक तय होता है. इसी मूलांक पर व्यक्ति की सोच, स्वभाव, जीवनशैली और प्रेम जीवन जैसी बातें निर्भर करती हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. इसका मतलब है कि आपकी जन्मतिथि के अंकों को जोड़ने पर मूलांक मिलता है. मूलांक 4 से जुड़ा ग्रह राहु है. राहु के प्रभाव के कारण, मूलांक 4 वाले लोग दूसरों से बहुत अलग सोचते हैं. इनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं. इन लोगों की लव लाइफ काफी मुश्किल होती है क्योंकि ये प्यार में बहुत ज्यादा पज़ेसिव होते हैं. इनका प्यार हद से ज़्यादा होता है, जिसे झेलना बहुत मुश्किल हो सकता है.

24

ये लोग प्यार को बहुत गंभीरता से लेते हैं. ये किसी के साथ भी बस यूं ही रिश्ता नहीं बनाते. एक बार किसी से प्यार हो जाने पर, ये उस रिश्ते को मजबूती से बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं. ये अपनी मोहब्बत को बातों से ज़्यादा अपने कामों से दिखाते हैं. ये अपने पार्टनर का बहुत ज़्यादा ख्याल रखते हैं. हालांकि, कभी-कभी ये देखभाल हद से ज़्यादा हो जाती है, जो पज़ेसिवनेस की तरह लग सकती है. वे बार-बार यह जानने की कोशिश करते हैं कि उनका पार्टनर कहाँ है और क्या कर रहा है. इससे दूसरे व्यक्ति को चिढ़ हो सकती है. इनमें दूसरों को कंट्रोल करने की भावना ज़्यादा होती है. वे चाहते हैं कि उन्हें अपने पार्टनर की ज़िंदगी की हर बात पता हो. यह कभी-कभी झगड़ों का कारण भी बन जाता है. हालांकि, ये बुरे लोग नहीं होते. वे प्यार खोने के डर से ऐसा बर्ताव करते हैं. अगर पार्टनर उनका भरोसा बनाए रखे, तो वे बहुत सब्र से पेश आते हैं.

34

इन्हें झूठ बिल्कुल पसंद नहीं होता. ये हर मामले में स्पष्टता चाहते हैं. इन्हें उलझन और शक पसंद नहीं हैं. एक बार भरोसा हो जाने पर, ये जीवन भर उस रिश्ते का सम्मान करते हैं. मुश्किल समय में भी ये अपने पार्टनर का साथ नहीं छोड़ते. ये बहुत ज़िम्मेदारी से पेश आते हैं. परिवार इनकी पहली प्राथमिकता होता है. मूलांक 4 वाले लोग बहुत मेहनती स्वभाव के होते हैं. वे मानते हैं कि जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. इसलिए, वे हर चीज़ के लिए बहुत मेहनत करते हैं. प्यार के मामले में भी वे ऐसे ही होते हैं. वे मानते हैं कि रिश्ते को बनाए रखने के लिए कोशिश ज़रूरी है. अगर उनका पार्टनर उन्हें समझता है, तो उनका रिश्ता और भी मज़बूत हो जाता है.

44

कभी-कभी इनमें बहुत ज़्यादा जिद्दीपन देखने को मिलता है. ये अपनी राय बदलने में बहुत समय लेते हैं. ये दूसरों के सुझाव और सलाह को तुरंत नहीं मानते. यह आदत उनकी लव लाइफ पर असर डाल सकती है. अगर ये बहस शुरू कर दें, तो आसानी से रुकते नहीं हैं, जिससे समस्याएं बढ़ जाती हैं. इसलिए, अगर वे अपने पार्टनर के साथ अपने विचार साझा करें, तो गलतफहमियां दूर हो सकती हैं. धैर्य रखने पर ये लोग भरोसेमंद पार्टनर बन जाते हैं. कुल मिलाकर, मूलांक 4 वाले लोग प्यार में बहुत ईमानदार होते हैं. अगर रिश्ते में विश्वास, धैर्य और स्पष्टता हो, तो उनकी लव लाइफ बहुत स्थिर रहती है. वे एक ऐसे पार्टनर के रूप में जाने जाते हैं जो जीवन भर साथ निभाता है.

Read more Photos on

Recommended Stories