अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसका मूलांक तय होता है. इसी मूलांक पर व्यक्ति की सोच, स्वभाव, जीवनशैली और प्रेम जीवन जैसी बातें निर्भर करती हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. इसका मतलब है कि आपकी जन्मतिथि के अंकों को जोड़ने पर मूलांक मिलता है. मूलांक 4 से जुड़ा ग्रह राहु है. राहु के प्रभाव के कारण, मूलांक 4 वाले लोग दूसरों से बहुत अलग सोचते हैं. इनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं. इन लोगों की लव लाइफ काफी मुश्किल होती है क्योंकि ये प्यार में बहुत ज्यादा पज़ेसिव होते हैं. इनका प्यार हद से ज़्यादा होता है, जिसे झेलना बहुत मुश्किल हो सकता है.