2 जून 2025 का राशिफल, Aaj ka Rashifal: किसकी छूटेगी नौकरी-कौन ट्रेवल करने से बचे? पढ़ें Today Horoscope

Published : Jun 01, 2025, 04:02 PM IST

Unlucky Rashi of 2 June 2025: 2 जून, सोमवार का दिन 4 राशि वालों के लिए ठीक नहीं रहेगा। इनकी सेहत बिगड़ सकती है, लव लाइफ भी ठीक नहीं रहेगी। नौकरी-बिजनेस में भी परेशानी होगी। ये हैं आज की अनलकी राशियां- वृषभ, कन्या, धनु और मीन।

PREV
15
2 जून 2025 का अनलकी राशिफल

Unlucky Rashi of 2 June 2025: 2 जून, सोमवार का दिन 4 राशि वालों के लिए नई समस्याएं लेकर आ सकता है, इसलिए इन्हें पहले से सावधान हो जाना चाहिए। इन राशि वालों की सेहत अचानक बिगड़ सकती है। इनकी लव लाइफ भी ठीक नहीं रहेगी। किसी विवाद में इनका नाम आ सकता है। नौकरी-बिजनेस में भी परेशानी का अनुभव होगा। ये हैं आज की अनलकी राशियां- वृषभ, कन्या, धनु और मीन।

25
वृष राशिफल 2 जून 2025 (Taurus Horoscope Today)

इस राशि के लोगों को आज रुपयों के लेन-देन में नकुसान हो सकता है। पति-पत्नी में किसी बात पर तनाव की स्थिति बनी रहेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। आलस्य के कारण आपके कई काम अधूरे रह सकते हैं। अनावश्यक यात्रा से बचें। नया काम शुरू न करें तो बेहतर रहेगा। कोई पुराना रोग फिर उभर सकता है।

35
कन्या राशिफल 2 जून 2025 (Virgo horoscope Today)

व्यर्थ के कामों में समय और पैसा खर्च हो सकता है, जिसके कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। किसी योजना में सफलता मिलने में संदेह बना रहेगा। नजदीकी रिश्तेदार से छोटी सी बात पर विवाद हो सकता है। लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। बिना सोचे-समझे किसी कागज पर साइन न करें।

45
धनु राशिफल 2 जून 2025 (Sagittarius Horoscope Today)

आज आपको हर काम सावधानी से करना होगा, नहीं तो नुकसान की स्थिति बन सकती है। सेहत के मामलों को हल्के में न लें। ऑफिस में काम अधिक होने से मानसिक थकान रहेगी। टारगेट पूरे करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में असफलता का सामना करना पड़ेगा।

55
मीन राशिफल 2 जून 2025 (Pisces Horoscope Today)

डायबिटिज से मरीज आज अपनी सेहत का खास ध्यान रखें। लव लाइफ को लेकर भी परेशानी बनी रहेगी, आप कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे। नौकरी में अधिकारी टारगेट पूरा करने को लेकर दबाव बनाएंगे। साझेदारी के काम में नुकसान हो सकता है। दूसरों की बातों में आकर कोई फैसला न लें।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Read more Photos on

Recommended Stories