Aaj Ka Panchang 14 मई 2023: आज राक्षस योग में होगा सूर्योदय, रात को चंद्रमा करेगा मीन राशि में प्रवेश

14 मई, रविवार को पहले शतभिषा नक्षत्र होने से राक्षस नाम का अशुभ योग और इसके बाद पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र होने से चर नाम का शुभ योग बनेगा। इनके अलावा वैधृति और विषषकुंभ नाम के 2 अन्य अशुभ योग भी बनेंगे।

 

उज्जैन. पंचांग हमारे लिए बहुत उपयोगी है। पंचांग का उपयोग हजारों साल पहले से किया जा रहा है, लेकिन फिर भी ये आधुनिक कैलेंडर से कहीं आगे है। इसमें न सिर्फ तिथि की जानकारी होती है, बल्कि उस दिन कौन-सा नक्षत्र रहेगा, कौन-सा शुभ-अशुभ योग बनेगा आदि के बारे में भी बताया जाता है। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…

14 मई का पंचांग (Aaj Ka Panchang 14 मई 2023)
14 मई 2023, दिन रविवार को ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पूरे दिन रहेगी। रविवार को शतभिषा नक्षत्र सुबह 10:14 तक और इसके बाद पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। रविवार को पहले शतभिषा नक्षत्र होने से राक्षस नाम का अशुभ योग और इसके बाद पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र होने से चर नाम का शुभ योग बनेगा। इनके अलावा वैधृति और विषषकुंभ नाम के 2 अन्य अशुभ योग भी बनेंगे। राहुकाल दोपहर 5:18 से 6:56 तक रहेगा।

Latest Videos

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
रविवार की रात चंद्रमा कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा। इस दिन शनि कुंभ राशि में, मंगल कर्क राशि में, केतु तुला राशि में, शुक्र मिथुन राशि में, सूर्य, राहु, गुरु और बुध (वक्री) मेष राशि में रहेगा। रविवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि करनी पड़े तो दलिया, घी या पान खाकर ही घर से निकलें।

14 मई के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- ज्येष्ठ
पक्ष- कृष्ण
दिन- रविवार
ऋतु- ग्रीष्म
नक्षत्र- शतभिषा और पूर्वा भाद्रपद
करण- वणिज और विष्टि
सूर्योदय - 5:50 AM
सूर्यास्त - 6:56 PM
चन्द्रोदय - May 14 2:13 AM
चन्द्रास्त - May 14 1:59 PM
अभिजीत मुहूर्त – 11:57 AM – 12:49

14 मई का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 12:23 PM – 2:01 PM
कुलिक - 3:39 PM – 5:18 PM
दुर्मुहूर्त - 05:11 PM – 06:03 PM
वर्ज्यम् - 04:22 PM – 05:53 PM


ये भी पढ़ें-

Achala Ekadashi 2023: अचला एकादशी 15 मई को, बुधादित्य व चतुर्ग्रही योग रहेगा इस दिन, जानें पूजा विधि व शुभ मुहूर्त


Panchak: पंचक में हो जाए किसी की मृत्यु तो क्या करें? इस धर्म ग्रंथ में लिखा है उपाय


Nirjala Ekadashi 2023 Date: कब किया जाएगा निर्जला एकादशी व्रत, इसे क्यों कहते हैं साल की सबसे बड़ी एकादशी?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina