Aaj Ka Panchang 19 सितंबर 2023: आज घर-घर में होगी गणेश प्रतिमा की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त

Published : Sep 19, 2023, 05:00 AM IST
Panchang-19-Sept-2023

सार

19 सितंबर मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन स्वाति नक्षत्र होने से ध्वजा और इसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग रहेंगे। इनके अलावा इस दिन वैधृति और विषकुंभ नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। 

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 19 सितंबर, मंगलवार को है। मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य हुआ था। इस दिन घर-घर में श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…

19 सितंबर का पंचांग (Aaj Ka Panchang 19 september 2023)
19 सितंबर 2023, दिन मंगलवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि दोपहर 01.43 तक रहेगी। इसके बाद पंचमी तिथि शुरू हो जाएगी। इस दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएग। मंगलवार को स्वाति नक्षत्र दोपहर 01.48 तक रहेगा, इसके बाद विशाखा नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। मंगलवार को स्वाति नक्षत्र होने से ध्वजा और इसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग रहेंगे। इनके अलावा इस दिन वैधृति और विषकुंभ नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 03:21 से शाम 04:52 तक रहेगा।

घर के लिए गणेश स्थापना के मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 Shubh Muhurat)
19 सितंबर सुबह 0930 से 11 बजे तक
19 सितंबर सुबह 11.25 से दोपहर 2 बजे तक

दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री के मुहूर्त
19 सितंबर सुबह 10 बजे से 11.25 तक
19 सितंबर दोपहर 12 बजे से 1.20 तक

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
मंगलवार को सूर्य कन्या राशि में, चंद्रमा तुला राशि में, गुरु और राहु मेष राशि में, शनि कुंभ राशि में, बुध सिंह राशि में, केतु तुला राशि में, मंगल कन्या राशि में और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे। मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि निकलना पड़े तो गुड़ खाकर यात्रा पर जाना चाहिए।

19 सितंबर के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- भादौ मास
पक्ष- शुक्ल
दिन- मंगलवार
ऋतु- वर्षा
नक्षत्र- स्वाति और विशाखा
करण- विष्टि और बव
सूर्योदय - 6:18 AM
सूर्यास्त - 6:23 PM
चन्द्रोदय - Sep 19 9:42 AM
चन्द्रास्त - Sep 19 8:58 PM
अभिजीत मुहूर्त - 11:56 AM – 12:44 PM
अमृत काल – नहीं है
ब्रह्म मुहूर्त - 04:42 AM – 05:30 AM

19 सितंबर का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 9:19 AM – 10:50 AM
कुलिक - 12:20 PM – 1:51 PM
दुर्मुहूर्त - 08:43 AM – 09:31 AM, 11:09 PM – 11:57 PM
वर्ज्यम् - 07:40 PM – 09:21 PM


ये भी पढ़ें-

गणेश चतुर्थी पर इन 4 राशि वालों पर रहेगी बाप्पा की कृपा, बढ़ेगा बैंक बैलेंस-मिलेगा प्रमोशन

Ganesh Chaturthi 2023: कैसे हुआ श्रीगणेश का जन्म, कौन लेकर आया इनके लिए हाथी का मस्तक? जानें पूरी कथा


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।


 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 11 December 2025: कौन रिस्क वाले काम न करे-किसे होगा धन लाभ? जानें राशिफल से
Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: किसे मिलेगी मनचाही जॉब-कौन शुरू करेगा नया बिजनेस?