कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का साया रहेगा, तो कुछ पर शनि की ढैय्या। ज्यादातर लोग मानते हैं कि साढ़ेसाती या ढैय्या हमेशा बुरे असर डालती है, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। अगर कुंडली में शनि मजबूत हो और व्यक्ति के कर्म अच्छे हों, तो शनि की यह स्थिति शुभ फल देती है। वहीं, बुरे काम करने वालों और कुंडली में शनि के कमजोर होने पर यह बहुत अशुभ फल देती है। आइए जानते हैं कि नए साल में किन राशियों पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती रहेगी।