सावधान! 2026 में इन 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या

Published : Dec 23, 2025, 11:15 AM IST

साल 2026 में 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का असर रहेगा। जानें किन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा और उन्हें किन बातों का ध्यान रखना होगा। 

PREV
13
शनि

कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का साया रहेगा, तो कुछ पर शनि की ढैय्या। ज्यादातर लोग मानते हैं कि साढ़ेसाती या ढैय्या हमेशा बुरे असर डालती है, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। अगर कुंडली में शनि मजबूत हो और व्यक्ति के कर्म अच्छे हों, तो शनि की यह स्थिति शुभ फल देती है। वहीं, बुरे काम करने वालों और कुंडली में शनि के कमजोर होने पर यह बहुत अशुभ फल देती है। आइए जानते हैं कि नए साल में किन राशियों पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती रहेगी।

23
शनि साढ़े साती 2026

नए साल में कुंभ, मीन और मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। कुंभ राशि वालों पर इसका आखिरी चरण, मीन पर दूसरा और मेष पर पहला चरण रहेगा। कुंभ राशि पर शनि चांदी के पाये पर चल रहे हैं, इसलिए इस राशि के लोगों पर साढ़ेसाती का बुरा असर नहीं होगा। बल्कि, 2026 में शनि उन्हें अच्छे परिणाम देंगे। इस राशि के लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी और धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी। मीन राशि वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि वे साढ़ेसाती के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। मेष राशि वालों को सेहत और आर्थिक मामलों पर खास ध्यान देना होगा।

33
शनि ढैय्या 2026

नए साल में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या का असर रहेगा। इसलिए, आपको सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी काम को पूरा करने में आपको रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं और आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है। हालांकि, अगर आप सतर्क रहते हैं, तो आपको किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Read more Photos on

Recommended Stories