
2026 Me Shani Ki Sade Sati Dhaiya Kis Rashi Par Hai: साल 2026 में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ज्योतिष के अनुसार नए साल में शनि का प्रभाव कई राशियों पर बना रहेगा। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का असर ऐसी राशिवालों के जीवन के कई क्षेत्रों में दिखाई दे सकता है, इसलिए सही उपाय अपनाना बेहद जरूरी है। जानिए, नए साल में शनि किन राशियों पर अपनी टेढ़ी नजर रखेंगे, जिन्हें सतर्क रहने की जरूरत है और शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव से बचने के आसान उपाय क्या हैं।
शनि हर ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं। जब भी शनि राशि परिवर्तन करते हैं, तो कुछ राशियों पर साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव पड़ता है। इसका असर व्यक्ति के जीवन में कई तरह से दिखाई देता है, जैसे काम में रुकावट, मानसिक तनाव, धन संबंधी परेशानियां या रिश्तों में खटास। साल 2026 में शनि राशि परिवर्तन नहीं करेंगे। इस वजह से पांच राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर बनी रहेगी। इस अवधि में इन राशियों के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। कई बार ऐसा लगेगा कि मेहनत का फल देर से मिल रहा है या योजनाएं बार-बार बदल रही हैं। जिन राशियों पर साल 2026 में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या रहेगी, उनमें हैं-
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।