साप्ताहिक लव राशिफल 10 से 16 अप्रैल 2023: किसे मिलेगा सच्चा प्यार-कौन जाएगा रोमांटिक डेट पर? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

पिछले सप्ताह लव लाइफ को प्रभावित करने वाला ग्रह शुक्र राशि बदलकर मेष से वृषभ में आ चुका है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह (10 से 16 अप्रैल) में इसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा।

 

उज्जैन. वैसे तो हमारे जीवन पर हर ग्रह असर डालता है, लेकिन लव लाइफ पर सबसे ज्यादा असर शुक्र ग्रह का होता है। ये ग्रह जब भी राशि बदलता है तो हमारी लव लाइफ को इफेक्ट जरूर करता है। पिछले सप्ताह शुक्र ग्रह मेष से निकलकर वृषभ में आ चुका है। वृषभ राशि का स्वामी स्वयं शुक्र ही है, जिससे इस ग्रह के शुभ फलों में वृद्धि हुई है। शुक्र के राशि बदलने से सभी 12 राशियों के लोगों की लव लाइफ पर इसका असर होगा। ये सप्ताह (10 से 16 अप्रैल 2023) लव लाइफ के हिसाब से किस राशि के लिए कैसा रहेगा जानिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारुवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से…

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि काम की व्यस्तता के कारण इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में रोमांस को किनारे करना होगा, जिससे आपका प्रेमी आपसे झगड़ा कर सकता है। ऐसे में उनसे लड़ने की बजाय उनकी जरूरतों को समझें और उन्हें समय दें। इस हफ्ते जीवनसाथी की बेवजह की मांगें आपके वैवाहिक जीवन की शांति और सुख को बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में उनकी हां-हां में मिलने की बजाय उनके साथ बैठकर उस विषय पर बात करें।

Latest Videos

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह यदि आप अविवाहित हैं और किसी विशेष व्यक्ति की तलाश में हैं तो अचानक किसी से मिलने का मौका मिल सकता है। हुई रोमांटिक मुलाकात न सिर्फ आपके दिल की धड़कने तेज कर देगी बल्कि आप उस शख्स से दोबारा मिलने के लिए बेताब भी नजर आएंगे। इस हफ्ते आपको अपने वैवाहिक जीवन से जुड़े किसी महत्वपूर्ण फैसले में जीवनसाथी की माँ का पूरा सहयोग मिल सकता है।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि प्यार एक ऐसा एहसास है जो हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। आप भी इस समय प्यार के सागर में डुबकी लगाते हुए नजर आएंगे। हो सकता है कि आपका साथी इस दौरान शारीरिक रूप से आपके बहुत करीब न हो लेकिन वह मानसिक और आध्यात्मिक रूप से आपके बहुत करीब होगा। अपने लवमेट से बात करते हुए इस दौरान आपके चेहरे पर एक सुखद मुस्कान देखी जा सकती है।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि अगर आप शादीशुदा हैं और फिर भी आप विपरीत लिंग के किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षित महसूस करते हैं तो ऐसा करना आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। यदि आपका अपने साथी के अलावा किसी और के साथ प्रेम संबंध है, तो न केवल आपकी प्रतिष्ठा धूमिल होगी, बल्कि इसका असर आपके निजी जीवन पर भी पड़ सकता है।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यदि आपके और आपके प्रेमी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था तो उसे इस सप्ताह ही सुलझा लेना चाहिए। क्योंकि हमेशा की तरह इसे कल के लिए टालना इस समय आपके प्रेम संबंधों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए अपने अहंकार को दूर करके केवल अपने और अपने प्रेमी के बारे में सोचना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको स्वयं पर नियंत्रण रखना होगा और किसी तीसरे व्यक्ति को अपने साथी के बीच में आने से रोकना होगा क्योंकि केतु पंचम भाव में स्थित है। इसके लिए जरूरी है कि अगर आपके प्रेम संबंधों में कोई परेशानी चल रही है तो उसकी बात किसी तीसरे को न बताएं। साथ ही इस दौरान आपको उनका पूरा सहयोग भी प्राप्त होगा, जिसका सकारात्मक प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने का काम करेगा।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
इस सप्ताह गणेशजी कहते हैं; किसी पुराने मित्र, साथी या प्रेमी को किसी और के साथ देखकर आप थोड़े दुखी हो सकते हैं। इस वजह से आप परिवार के साथ समय बिताने से बचते हुए अकेले रहना पसंद करेंगे। इस सप्ताह आपको सबसे ज्यादा यह समझने की जरूरत होगी कि आपको किसी से तभी दोस्ती करनी चाहिए जब आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो और आप उसे अच्छे से समझ सकें। नहीं तो वह व्यक्ति आपकी इच्छा के विरुद्ध जाकर आपके जीवन में कई बड़े बदलाव करेगा, जो आगे चलकर आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जो प्रेम में हैं क्योंकि बृहस्पति पंचम भाव में स्थित है। इस समय आपके प्रेम जीवन में ख़ुशियाँ लौटती हुई प्रतीत होंगी और प्रेम जीवन के शुरुआती दिनों की तरह ही आप भी प्रेमी के प्रति अपना आकर्षण महसूस करेंगे। शादीशुदा लोग इस सप्ताह घर में आते ही कार्यक्षेत्र की सारी परेशानियां भूल जाएंगे। क्योंकि इस समय आपके बच्चे या जीवनसाथी का मुस्कुराता हुआ चेहरा आपको तनाव से मुक्ति दिलाने में काफी कारगर साबित होगा।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
प्रेम संबंधों और रोमांस के मामले में गणेशजी कहते हैं, सप्ताह सामान्य रहेगा। क्योंकि जहां अविवाहित लोग इस दौरान अपना सच्चा प्यार पाने में असफल हो सकते हैं, वहीं प्रेमी अपने प्रिय के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की योजना बनाने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी द्वारा आपकी ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ करना इस सप्ताह आपको थोड़ा नुक़सान पहुँचा सकता है। इससे आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन पैदा होगा और आप गुस्सा करते हुए और बेवजह दूसरों पर चिल्लाते हुए दिखाई देंगे।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह मुमकिन है कि आपकी आर्थिक स्थिति को अच्छी तरह समझने के बावजूद आपका प्रिय आपसे कई तरह की बेवजह की मांग कर सकता है। ऐसे में आपको इन मांगों को पूरा करने के लिए किसी से पैसे उधार लेने के बजाय उनके सामने 'ना' कहना सीखना होगा। नहीं तो आप खुद को हमेशा ऐसे ही परेशान पाएंगे।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
इस सप्ताह गणेशजी कहते हैं; अपने प्रेमी को लेकर आपके मन में कुछ शंकाएं उत्पन्न हो सकती हैं। इससे आपको कुछ निराशा मिलने की संभावना है। हालांकि कुछ समय बाद आप पाएंगे कि आपकी शंका अनावश्यक थी और इस वजह से आपने अपने कई दिन खराब कर दिए। इसलिए शुरुआत में ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर तथ्य को ठीक से जांच लें। इस सप्ताह आपको सख्त हिदायत दी जाती है कि वैवाहिक जीवन से जुड़ा कोई भी फैसला लेते समय या कोई भी योजना बनाते समय अपने जीवनसाथी की इच्छा का ध्यान रखें।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको अपने प्रिय पर बिना किसी संदेह के विश्वास जताना होगा। क्योंकि आप दोनों इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि एक दूसरे पर भरोसा करने से ही यह रिश्ता आगे बढ़ सकता है। इसलिए आप दोनों को किसी भी बात को महत्व देने के बजाय आपसी समझ से अपने रिश्ते को मजबूत करने का प्रयास करना होगा। जीवन में यह समय आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद देगा।



ये भी पढ़ें-

साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 अप्रैल 2023: नौकरी में किसका होगा प्रमोशन-कौन शुरू करेगा नया बिजनेस? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


Vaishakh Ke Upay: 5 मई तक रहेगा वैशाख मास, इस महीने में ये खास उपाय करने से घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि


Grahan 2023 Date:15 दिन में होंगे 2 ग्रहण, क्या ये अनहोनी का संकेत है?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News