लॉकडाउन का असर, Tata, Hyundai के बाद Honda ने भी शुरू की ऑनलाइन कार बाइंग सर्विस

Published : Apr 27, 2020, 08:58 PM ISTUpdated : Apr 27, 2020, 09:01 PM IST
लॉकडाउन का असर, Tata, Hyundai के बाद Honda ने भी शुरू की ऑनलाइन कार बाइंग सर्विस

सार

कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने ऑनलाइन कार बिक्री के लिए ‘होंडा फ्रॉम होम’ मंच की पेशकश की है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इससे ग्राहकों को उसके डीलर के पास जाए बिना ही कार खरीदने की सुविधा मिलेगी

ऑटो डेस्क: कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने ऑनलाइन कार बिक्री के लिए ‘होंडा फ्रॉम होम’ मंच की पेशकश की है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इससे ग्राहकों को उसके डीलर के पास जाए बिना ही कार खरीदने की सुविधा मिलेगी। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी कॉरपोरेट वेबसाइट पर ही अलग से इस मंच को पेश किया है। जल्द ही कंपनी इसे अपने देशभर में फैले डीलरों के साथ जोड़ देगी। इससे ग्राहक घर बैठे ही कार की बुकिंग कर सकेंगे। 

ऐसे कर सकतें हैं खरीदारी 

कंपनी ने कहा कि ग्राहक वेब ब्राउजर में सीधे https://www.hondacarindia.com/honda-from-home टाइप करके भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हुंडई मोटर इंडिया भी इससे पहले देशभर में स्थित अपने 500 डीलरों के बिक्री नेटवर्क को अपने आनलाइन बिक्री प्लेटफार्म पर जोड़ चुकी है। कंपनी के इस प्लेटफार्म पर ग्राहकों को पूरी बिक्री प्रक्रिया का नया अनुभव मिलेगा।

हुंडई ने भी शुरू की थी सर्विस 

इससे पहले हुंडई ने ग्राहकों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए‘Click to Buy’ ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म को पूरे भारत में उपलब्ध करा दिया है। इसमें 500 हुंडई डीलरशिप्स शामिल हैं। इसके जरिए ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन हुंडई की कार ऑर्डर कर सकते हैं।

टाटा ने भी ऑनलाइन कार खरीदने की शुरू की थी सर्विस 

इसी तरह टाटा मोटर्स ने ऑनलाइन कार खरीदने के लिए अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर सर्विस शुरू की थी। यहां आप अपनी पसंदीदा कार, एरिया और पसंदीदा डीलर सिलेक्ट करके कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके लिए टोकन अमाउंट टियागो फेसलिफ्ट के लिए 5 हजार से शुरू है, जो टाटा हैरियर बीएस6 के लिए 30 हजार तक जाता है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम