खुशखबरी; इस स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रही है 7 हजार की छूट, ऑनलाइन पेमेंट पर कैशबैक का तोहफा

आपको इस मोबाइल फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए वनप्लस 7T प्रो में 30T वॉर्प चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,085mAh की बैटरी दी गई है। ऐसे में फोन पर मिलने वाला ये खास ऑफर ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। 

नई दिल्ली. अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी हां वनप्लस स्मारटफोन कंपनी ने मोबाइल फोन की खरीद पर अपने ग्राहकों को 7 हजार तक की छूट दी है। इसके अलावा बहुत से डिस्काउंट, कैशबैक और पुराने फोन के एक्सचेंज पर भी कंपनी सौगात दे रही है। 

वनप्लस 7T Pro स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए ये शानदार मौका है। इस स्मार्टफोन पर 7 हजार रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। वनप्लस ने यह ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर चलाया हुआ है। ट्रिपल कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर वाला यह स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में भी दमदार है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा ऑफर और कैसे उठाएं इसका फायदा। 

Latest Videos

क्या है खास ऑफर?

ऐमजॉन इंडिया का यह ऑफर कैश ऑन डिलिवरी पर लागू नहीं है, इसके लिए ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। वहीं ऑनलाइन पेमेंट पर आपको 2000 रुपये कैशबैक मिल सकता है। यह कैशबैक ऐमजॉन पे बैलेंस के रूप में आपको मिलेगा। इतना ही नहीं, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 2000 रुपये अलग से कैशबैक दिया जाएगा।

3000 तक का कैशबैक

हालांकि यह कैशबैक सभी डिवाइस के लिए लागू नहीं है इसलिए अपनी डिवाइस की डीटेल्स डालकर पहले ही चेक कर लें। इसके अलावा अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड EMI का विकल्प चुनते हैं तो 3000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा। इस तरह इन अलग-अलग तरीकों से आप कुल 7000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

जान लीजिए फोन के खास फीचर्स

वनप्लस 7T Pro में 6.67 इंच का क्वॉड एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। 

16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा 

वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए वनप्लस 7T प्रो में 30T वॉर्प चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,085mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 53,999 रुपये है।

ऐसे में फोन पर मिलने वाला ये खास ऑफर ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। तो देर किस बात की जल्दी कीजिए और इस ऑफर का लाभ उठाइए। 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना