कोरोना वायरस संकट के बीच टैक्सी सेवायें उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला और उबर ने अपनी साझा यात्रा सेवाओं क्रमश: ‘ओला शेयर’ और ‘उबर पूल’ को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच टैक्सी सेवायें उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला और उबर ने अपनी साझा यात्रा सेवाओं क्रमश: ‘ओला शेयर’ और ‘उबर पूल’ को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। दोनों कंपनी की इन साझा यात्रा सेवाओं का उपयोग कर एक ही रास्ते पर सफर करने वाले कई यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं।
ओला ने एक बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की कोशिशों के तहत कंपनी ‘ओला शेयर’ सुविधा को अगली सूचना तक अस्थायी तौर पर बंद कर रही है।’’ कंपनी ने कहा कि उसकी माइक्रो, मिनी, प्राइम, रेंटल और आउटस्टेशन सेवाएं जारी रहेंगी।
उबर पूल की सेवाएं निलंबित
वहीं उबर ने कहा , ‘‘कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने में मदद के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसलिए जिन शहरों में हम सेवाएं देते हैं, उन शहरों में देशभर में उबर पूल की सेवाएं निलंबित रहेंगी।’’ कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)