Audi ने लॉन्च किया S5 Sportback का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 79.06 लाख रुपए, जानें फीचर्स

दुनिया की बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनियों में से एक ऑडी (Audi) ने सोमवार 22 मार्च को भारत में अपनी S5 Sportback कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 1:09 PM IST

ऑटो डेस्क। दुनिया की बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनियों में से एक ऑडी (Audi) ने सोमवार 22 मार्च को भारत में अपनी S5 Sportback कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इसकी प्राइस 79.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा है कि 5-सीटर और 4 डोर वाली स्पोर्ट्स कूप को पूरी तरह बिल्ट यूनिट के तौर पर सामने लाया गया है। कंपनी ने कहा है कि ऑडी इंडिया की टियर-2 और टियर-3 शहरों में डिमांड बढ़ी है। आगे चलकर डिमांड और भी तेज होने की उम्मीद है।

3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन
ऑडी ने S5 Sportback को ग्लोबली 2019 फ्रैंकफर्ट मोटर शो (2019 Frankfurt Motor Show) में पेश किया था। Audi S5 Sportback 3-लीटर का V6 TFSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 349 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ऑडी की यह सुपर लग्जरी कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

डिजाइन और लुक
ऑडी S5 Sportback के इस फेसलिफ्ट वर्जन में अग्रेसिव लुक के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें नए LED हेडलैंप्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही, इस कार में LED DRLs भी दिए गए हैं। इसमें रिवाइज्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल और स्लोपिर रूफलाइन दिया गया है। इसमें कई हाईटेक फीचर्स शामिल किए गए हैं। इनमें 10.1-इंच का MMI इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वर्चुअल कॉकपिट, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील शामिल है। Audi S5 Sportback फेसलिफ्ट में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रोटर ग्रे अलकेनट्रा और लेदर स्पोर्ट्स सीट्स के साथ S एमबॉसिंग और फैनटास्टिक 19-स्पीकर Bang एंड Olufsen साउंड सिस्टम दिया गया है।

क्या कहना है कंपनी का
कंपनी ने कहा है कि Audi S5 Sportback इस साल का दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च है। कंपनी के मुताबिक, Audi S5 Sportback अपनी अलग स्टाइलिंग, रोजाना इस्तेमाल करने की क्षमता और 5 सीट के साथ आरामदेह होने की वजह से काफी अट्रैक्टिव है। कंपनी का कहना है कि Audi S5 Sportback के आने से देश में कंपनी का परफॉर्मेंस कार पोर्टफोलियो और भी मजबूत होगा।

इससे होगी टक्कर
S5 Sportback की भारत में BMW M340i xDrive को सीधी टक्कर देगी। हालांकि, इम्पोर्टेड CBU मॉडल होने की वजह से ऑडी ने इसकी कीमत ज्यादा रखी है। M340i xDrive सीमित संख्या में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत ऑडी की कार से कम करीब 62.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। 

Share this article
click me!