गजब का माइलेज देता है यह E-Rickshaw, फुल चार्ज पर चलेगा 160KM, कीमत भी ज्यादा नहीं

इस ऑटो ई रिक्‍शा को बनाने में ऐसे मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वॉल्वो की लग्जरी बसों के केबिन बनाए जाते हैं। जिससे इस ऑटो रिक्शा को काफी स्ट्रेंथ मिलती है। कंपनी का दावा है कि इस मैटिरियल का यूज पहली बार देश में किसी ऑटो रिक्‍शा को बनाने में किया गया है।

ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में चमचमाती और एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियों को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस बार के मोटर शो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (E-Vehicles) की जबरदस्त धूम है। प्राइवेट ही नहीं बल्कि कमर्शियल व्हीकल्स की रेंज में भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट पूरी तरह हिट है। भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले में रायपुर की कंपनी गोदावरी ने अपना नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्‍शा ईब्‍लू रोजी (E Auto Rickshaw Eblu Rosy) लॉन्च कर दिया है। इस ई-ऑटो रिक्शा की खासियत कमाल के हैं। इसका रेंज और फीचर्स बेहतरीन है। 

वॉल्वो की लग्जरी बसों जैसा सिक्योर
इस ऑटो रिक्‍शा को कंपनी ने ऐसे मैटेरियल से बनाया है, जिससे यह वॉल्वो की लग्जरी बसों जैसा सिक्योर है। इसका निर्माण डीसीपीडी पैनल से हुआ है। ये एंटी रस्ट सब्सटेंस होते हैं, जिनकी स्ट्रेंथ काफी जबरदस्त होती है। वॉल्वो की लग्जरी बसों के केबिन बनाने में इस मैटिरियल का इस्तेमाल ज्यादा होता है। यही वजह है कि यह रिक्शा जितना सिक्योर है, उतना ही मजबूत भी। कंपनी का यह भी दावा है कि इस मैटिरियल का इस्तेमाल देश में पहली बार किसी ऑटो रिक्‍शा में किया गया है।

Latest Videos

7 घंटे की चार्जिंग, 160KM की रेंज
कंपनी ने इस ई रिक्‍शा में 200 एएच की लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। 7 घंटे से कम समय में यह फुल चार्ज हो जाता है। इसे चार्ज करने में 6 यूनिट बिजली खर्च होती है। इस ई रिक्शा के रेंज की बात करें तो फुल चार्ज में यह 130 से 160 किमी तक जा सकता है। इसका मतलब कि आप सिर्फ 50 पैसे खर्च कर एक किलोमीटर तक जा सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपए है।

ई-रिक्शा में दमदार फीचर्स
इस रिक्‍शे को बनाने में खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करता है। जिसे रीजनरेटिव ब्रेक सिस्टम कहते हैं। ये सिस्टम लग्जरी ई कारों में कंपनियां यूज करती हैं। ई-रिक्शा में हैलोजन लैंप्स के साथ डुअल हैड लैंप, हाईड्रॉलिक ब्रेक्स जैसे फीचर्स हैं। ऑटो की छत को भी डीसीपीडी पैनल से कंपनी ने बनाया है। जो तिरपाल के मुकाबले ज्यादा मजबूती देती है। इसका बॉडी स्ट्रक्चर स्टील फ्रेम से बनाया गया है। इसमें इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम कंपनी ने दिया है, जो इसकी राइड क्वालिटी को स्मूथ बनाता है। 

इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 : सस्ती और दमदार CNG कार चाहिए तो करिए थोड़ा इंतजार, TATA और Maruti ला रही हैं बेस्ट हैचबैक

Auto Expo 2023 : लुक ही नहीं फीचर्स में भी दमदार है Maruti Suzuki Jimny 5-door, देखें Photos


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rajyasabha में Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस