Auto Expo 2023 : एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में 550KM तक जाएगी

देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो गई है। पहले दिन की शुरुआत में ही मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX शोकेस कर दी है। यह एडवांस फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इस कार को लेकर कई बड़े दावे किए हैं।

ऑटो डेस्क : एशिया के सबसे बड़े वाहन मेले Auto Expo 2023 की नोएडा में शुरुआत हो गई है। इस इवेंट में सबसे पहला अट्रेक्शन मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का देखने को मिला। मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इमेजिनेक्स्ट विजन के साथ इस दमदार कार को पेश किया है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर यह कार को 550 KM तक ले जा सकते हैं।

एडवांस्ड फीचर्स से लैस है Maruti Suzuki eVX SUV
EVX मारुति की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पहली कार है। कंपनी ने इसके प्रेजेंटेशन में मेटावर्स का यूज किया है। कंपनी ने बतायाहै कि इश SUV में परफॉर्मेंस के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही मारुति ने इलेक्ट्रिक SUV प्रोडक्शन के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की भी घोषणा की है।

Latest Videos

स्पोर्टी डिजाइन में शानदार लुक
इस इलेक्ट्रिक कार का लुक बेहद खास है। horizontal hood, flared wheel arches के साथ इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। कंपनी ने इसमें सामने से डिस्ट्रीब्यूटेड एलईडी हेडलाइट यूनिट्स से फ्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल के साथ डिजाइन किया है। फ्रंट बंपर को मजबूत क्रीज से तैयार किया गया है। नीचे सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एलईडी फॉग लैंप भी  दिए गए हैं। 

कमाल का है ग्राउंड क्लीयरेंस
मारुति की इस EV में रूफ पर लगे स्पॉइलर और खड़ी रियर विंडशील्ड के साथ कूपे जैसी स्लोपिंग रूफ लाइन भी दी गई है। यह एलईडी लाइट से लैस है। कार के किनारों पर एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी रखी गई है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस कमाल का है।

बैटरी पैक और दमदार रेंज
Maruti Suzuki evx Electric Suv को कंपनी ने 60kWh बैटरी पैक से लैस किया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ही इस कार को 550 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार को कई मायनों में खास बनाया है। कहा जा रहा है कि ग्राउंड पर आने के बाद इस कार का मुकाबला Mahindra Thar और Force Gurkha से हो सकता है।

इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 में मचेगा धमाल, जब एक साथ देखने को मिलेंगी 5 दमदार इलेक्ट्रिक कार

Auto Expo 2023: दुनिया की सबसे शानदार गाड़ियों का मेला कब हुआ शुरू और यहां क्या होता है, जानें स्लाइड्स में

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड