Auto Expo 2023 : बेहद खास होगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा वाहन व्यापार मेला, देसी-विदेशी कंपनियां मचाएंगी धूम

Published : Jan 10, 2023, 12:19 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 12:25 PM IST
Auto Expo 2023 : बेहद खास होगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा वाहन व्यापार मेला, देसी-विदेशी कंपनियां मचाएंगी धूम

सार

ऑटो एक्सपो का आम जनता के लिए 13 जरवरी से 18 जनवरी तक खुला रहेगा। अगर आप गाड़ियों से प्यार करते हैं तो नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आपके लिए बहुत कुछ खास होने जा रहा है। इसमें चमचमाती और धांसू फीचर्स वाले वेहिकल्स देखने को मिलेंगे।

ऑटो डेस्क : भारत का सबसे बड़ा मोटर शो Auto Expo 2023 अब पूरी तरह तैयार है। 11 जनवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है। कुछ घंटों बाद पर्दा हट जाएगा और एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां देखने को मिलेंगी। अगर आप भी कार-बाइक के शौकिन हैं, तो ये एक्सपो आपके लिए बेहद खास होने जा रहा है। SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, इस बार का आयोजन पहले के आयोजनों से बिल्कुल अलग है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में जबरदस्त भीड़ जुटने जा रही है। आइए जानते हैं इस मेले में क्या-क्या खास होने जा रहा है... 

बेहद खास है यह मोटर शो
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो का 16वां एडिशन है। 'एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी' के थीम पर वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसका मतलब ज्यादा सुरक्षित, साफ, ग्रीन और भविष्य में आने वाली गाड़ियां दिखाई जाएंगी। इस इवेंट में इंटरनल कंबशन इंजन, सीएनजी, एलएनजी, ईथेनॉल से चलने वाले फ्लेक्स वेहिकल्स, हाइड्रोजन तकनीक से चलने वाली गाड़ियों के प्रोटोटाइप और प्रोडक्शन प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा।

कौन-कौन सी कंपनियां हो रही हैं शामिल
राजेश मेनन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार एक्सपो में 48 वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों समेत 114 इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स अपने प्रोडक्ट्स शामिल कर रहे हैं। 5 ग्लोबल प्रीमियर के साथ 75 से ज्यादा वाहन लॉन्च हो सकते हैं। एक्सपो में जो ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल होने जा रही हैं, उनमें मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, किआ, एमजी, टाटा, टोयोटा, अशोक लीलैंड, जेबीएम, एसएमएल, आयशर, हीरो मोटर्स, टीवीएस, होंडा मोटरसाइकिल, स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, यामाहा मोटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल जैसी कंपनियां हैं। वहीं, मर्सिडीज और महिंद्रा जैसी कुछ कंपनियां ऑटो एक्सपो में नहीं शामिल हो रही हैं।

3 पवेलियन में एक्सपो का आयोजन
एक्सपो में गाड़ियों को शोकेस करने के लिए तीन बेहतरीन पवेलियन तैयार किए गए हैं। इनमें एक ईथेनॉल पैवेलियन है, जिसमें फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली टू व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स शोकेस किए जाएंगे। इस तकनीक के साथ 6 टू व्हीलर्स कंपनिया प्रोटोटाइप पेश करेंगी। वहीं, मारुति और टोयोटा जैसी कंपनियां ईथेनॉल वाली कारों के प्रोटोटाइप को पेश करेंगी। दूसरे पवेलियन में सुपर कार और सुपर बाइक्स पेश की जाएंगी। वहीं, तीसरे पवेलियन में विटेंज वाहनों को प्रदर्शित किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का जलवा
इस मोटर इवेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का जलवा रहेगा। प्येार ईवी, ओला, टीवीएस प्रावेग, बीवाईडी जैसी कंपनियां अपनी बाइक्स, तीन पहली वाली वाहन और कारों को पेश करेंगी। इसके साथ ही कई स्टार्टअप्स भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन शोकेस करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 का काउंटडाउन शुरू : जानें शो की टाइमिंग से लेकर टिकट तक सबकुछ

Auto Expo 2023 : सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले में कैसे पहुंचे, इस रास्ते से जाएंगे तो नहीं मिलेगा ट्रैफिक

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम